IDBI Bank में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 197000 होगी मंथली सैलरी

Last Updated:April 05, 2025, 13:41 IST
Sarkari Naukri IDBI Bank Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक में नौकरी (Bank Jobs) पाने का एक शानदार अवसर है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
IDBI Bank Recruitment 2025: बैंक में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है.
IDBI Bank Recruitment 2025: अगर आप बैंक की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आईडीबीआई बैंक 7 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रही है.
आईडीबीआई बैंक के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 119 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो 20 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईडीबीआई बैंक में इन पदों पर होगी बहालीडिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) ग्रेड D- 8 पदअसिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड C- 42 पदमैनेजर ग्रेड B- 69 पद
आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने की योग्यता मानदंडआईडीबीआई बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आईडीबीआई बैंक में फॉर्म के लिए देना होगा शुल्कसामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1050 रुपयेअनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपयेभुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIDBI Bank Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकIDBI Bank Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
आईडीबीआई बैंक में ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन एक मल्टी लेवल प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. इसमें निम्नलिखित प्रोसेस शामिल है.प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग (आयु, योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर)डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशनचयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और/या पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा.चयन पूरी तरह से योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें…JEE में टॉप 2 रैंक, IIT दिल्ली से B.Tech की डिग्री, अब अमेरिका में कर रहे हैं ये कामसोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित नोटिफिकेशन फर्जी, Fact Check में देखिए सच्चाई
First Published :
April 05, 2025, 13:41 IST
homecareer
IDBI Bank में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 197000 होगी मंथली सैलरी