‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद, अनुपम खेर की सीरिया पर दहाड़, ‘द फ्रीलांसर’ का टीजर देख फैंस बोले- जय श्री राम…

नई दिल्ली: अनुपम खेर (Anupam Kher) की ‘द कश्मीर फाइल्स’ काफी विवादों में रही थी. इसके बावजूद, फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. फिल्म ने ’69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ में ‘नरगिस दत्त अवॉर्ड’ जीतकर बड़ा मुकाम हासिल किया है. अनुपम खेर अब नई वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ से आतंकवाद को कड़वा पैगाम देने को तैयार हैं. ‘द फ्रीलांसर’ का ट्रेलर देखकर स्पष्ट है कि यह आतंकवाद, सीरिया और एक लड़की के रेस्क्यू की कहानी है जो आईएसआईएस के चंगुल में है.
अनुपम खेर ने इसका नया टीजर-ट्रेलर रिलीज करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. फैंस वीडियो पर कमेंट करके ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं और वेब सीरीज और अनुपम खेर के किरदार को लेकर खुशी जता रहे हैं. वे ‘डॉक्टर खान’ के किरदार से दर्शकों को प्रभावित करते नजर आएंगे. इसमें अनुपम खेर का एकदम खास लुक है. अनुपम खेर ने वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ में अपने किरदार और लुक के बारे में काफी कुछ बताया. उन्होंने डॉ. खान के किरदार को बेहतरीन कहा.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अनुपम खेर ने एक बातचीत में कहा, ‘इस लुक को अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. मैंने बहुत मूवीज की हैं, जिनमें अलग-अलग लुक बनाना बहुत मुश्किल था, लेकिन यह लुक खास है.’ यह वेब सीरीज शिरीष थोराट की बेस्ट सेलिंग किताब ‘ए टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है. इसे भाव धूलिया ने डायरेक्ट किया है और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स इसके प्रोड्यूसर्स हैं.
सीरिया और आतंकवाद का मुद्दा उठाती ‘द फ्रीलांसर’
सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ की कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें ‘इस्लामिक स्टेट’ के कब्जे वाले सीरिया में एक लड़की को आतंकवादियों ने बंदी बनाकर रखा है. वहां से वह लड़की किस तरह निकलने की कोशिश करती है, उसे इस सीरीज में दिखाया जाएगा. वेब सीरीज में यह किरदार कश्मीरा परदेशी निभा रही हैं.
(फोटो साभार: Instagram@anupampkher)
OTT पर 1 सितंबर से होगी स्ट्रीम
वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ में गौरी बालाजी, सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस, सारा जेन डियास सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है. खूबसूरत एक्ट्रेस कश्मीरा परदेशी ‘द फ्रीलांसर’ में आलिया का रोल निभाती नजर आ रही हैं. यह वेब सीरीज 1 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
.
Tags: Anupam kher
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 07:00 IST