जालोर: मिर्ची से भरे ट्रक में आग, चालक की सतर्कता से बची कई जिंदगियां.

Last Updated:April 01, 2025, 19:52 IST
Jalor News : जालोर में मिर्ची से भरे ट्रक में आग लगी, चालक विजय सिंह की सतर्कता से बड़ा हादसा टला. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने मिलकर आग पर काबू पाया. कोई जनहानि नहीं हुई.X
मिर्ची के बोरो से भरी ट्रक में लगी आग…
हाइलाइट्स
चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टलास्थानीय लोगों और दमकल ने आग पर काबू पायाकोई जनहानि नहीं हुई, ट्रक का ऊपरी हिस्सा जला
जालोर : मिर्ची से भरे ट्रक में लगी आग, चालक की सतर्कता ने बचाई कई जिंदगियां…सांचौर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब लाल मिर्ची से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. यह घटना इंदिरा कॉलोनी में उस समय हुई, जब ट्रक बिजली के तारों के संपर्क में आ गया. तारों से निकली चिंगारी ने ट्रक में रखी सूखी मिर्ची को भड़का दिया, जिससे आग तेजी से फैल गई.
चालक की सूझबूझ ने टाला बड़ा खतरा…गुजरात से लाल मिर्ची लेकर आए ट्रक चालक विजय सिंह ट्रक को कॉलोनी में माल उतारने के लिए खड़ा कर रहे थे. इसी दौरान ट्रक ऊपर से गुजर रहे हाई-वोल्टेज बिजली के तारों से छू गया, जिससे अचानक चिंगारी उठी और मिर्ची के बोरे धधक उठे, लेकिन चालक ने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत ट्रक को एक खाली मैदान की ओर ले गया. अगर ट्रक वहीं खड़ा रहता, तो आसपास के घरों और दुकानों में आग फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था.
स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास…आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग बाल्टियों और पाइप से आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उन पर काबू पाना संभव नहीं था. इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी.
कड़ी मशक्कत से दमकल ने पाया काबू…सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस हादसे में ट्रक का ऊपरी हिस्सा और मिर्ची के कई बोरे जलकर राख हो गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
बिजली विभाग को सतर्क रहने की जरूरत….इस घटना के बाद स्थानीय लोग बिजली विभाग से क्षेत्र में लटके हुए तारों को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 19:52 IST
homerajasthan
बिजली के तार से टकराया ट्रक, लाल मिर्ची बनी आग का गोला…ऐसे बची जान