Rajasthan
Respect for talents in the field of Sanskrit increased | संस्कृत के क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान से बढ़ाया मान

sanskrit news raj-डॉ. आशा शर्मा को मिला संस्कृत सारस्वत सम्मान जयपुर. राजस्थान संस्कृत अकादमी का संस्कृत सेवी अलंकरण एवं संस्कृत सप्ताह सम्पन्नता समारोह जयपुर में झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित अकादमी संकुल सभागार में आयोजित हुआ। इसमें जयपुर की साहित्यकार डॉ. आशा शर्मा को उनकी साहित्यिक सहभागिताओं के लिए संस्कृत सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया। अकादमी निदेशक डॉ.राजकुमार जोशी ने बताया कि सम्मान समारोह में संस्कृत सेवाव्रति, संस्कृत सारस्वत और संस्कृत युवा सम्मान प्रदान कर प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों के 10 संस्कृत -सेवी मनीषियों को सम्मानित किया गया।
साहित्य-सेवाओं के लिए सम्मान
संस्कृत विभाग में प्राध्यापिका पद पर कार्यरत डॉ.आशा शर्मा को उनकी साहित्य-सेवाओं के लिए शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं चेक राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अकादमी निदेशक डॉ.राजकुमार जोशी ने बताया कि सम्मान समारोह में संस्कृत सेवाव्रति, संस्कृत सारस्वत और संस्कृत युवा सम्मान प्रदान कर प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों के 10 संस्कृत -सेवी मनीषियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, विशिष्ट अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, सारस्वत अतिथि राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने की। अकादमी निदेशक डॉ.राजकुमार जोशी सहित अनेक विद्वतजन इस दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र हंस ने किया।
संस्कृत विभाग में प्राध्यापिका पद पर कार्यरत डॉ.आशा शर्मा को उनकी साहित्य-सेवाओं के लिए शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं चेक राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अकादमी निदेशक डॉ.राजकुमार जोशी ने बताया कि सम्मान समारोह में संस्कृत सेवाव्रति, संस्कृत सारस्वत और संस्कृत युवा सम्मान प्रदान कर प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों के 10 संस्कृत -सेवी मनीषियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, विशिष्ट अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, सारस्वत अतिथि राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने की। अकादमी निदेशक डॉ.राजकुमार जोशी सहित अनेक विद्वतजन इस दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र हंस ने किया।
सम्मान समारोह में संस्कृत सेवाव्रति, संस्कृत सारस्वत और संस्कृत युवा सम्मान प्रदान कर प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों के 10 संस्कृत -सेवी मनीषियों को सम्मानित किया गया।