धौलपुर फुटबॉल लीग: 16 टीमें, अमित सेन सबसे महंगे, विदेशी खिलाड़ी भी

धौलपुर. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर राजस्थान के धौलपुर जिले में भी फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है, फुटबॉल लीग में 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें कुल 256 खिलाड़ी खेलेंगे. सभी फुटबॉल टीमों के मालिकों ने खिलाड़ियों को 16.6 लाख रुपए में खरीदा है, इस फुटबॉल लीग में सबसे महंगे खिलाड़ियों के रूप में अमित सेन और चंद्रेश राजावत को खरीदा गया है. इस टूर्नामेंट में अमित सेन को 37 हजार रुपए में जेबीवीसी टीम ने खरीदा है, जबकि चंद्रेश को 24 हजार रुपए में खरीदा गया है.
धौलपुर में शुरू होने वाली फुटबॉल लीग में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और इटली के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. जर्मनी से अरजोत डुग्गा, ऑस्ट्रेलिया से तेजस और दीप, कनाडा से वीरेंद्र पाल, इटली से जसविंदर सिंह और अमेरिका से प्रभजोत सोहता इस फुटबॉल लीग में खेलने के लिए धौलपुर आएंगे.
धौलपुर फुटबॉल संघ और खालसा क्लब की ओर से हो रहा आयोजित
धौलपुर में आईपीएल की तर्ज पर होने वाली फुटबॉल लीग का आयोजन धौलपुर फुटबॉल संघ और खालसा क्लब एवं सिख समाज के सहयोग से किया जा रहा है. फुटबॉल लीग के संयोजक गुरमीत मान ने बताया कि यह फुटबॉल लीग का तीसरा आयोजन है और इस लीग का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित बड़ी फील्ड में होगा. इस लीग में लगभग 30 मैच खेले जाएंगे और ये सभी मैच डे-नाइट होंगे. इस फुटबॉल लीग में जूनियर खिलाड़ियों की 7 टीमें और सीनियर खिलाड़ियों की 8 टीमें भाग लेंगी, इसके अलावा पहली बार महिला टीम भी इस लीग में शामिल होगी.
फुटबॉल लीग के संयोजक गुरमीत मान बताते हैं कि फुटबॉल खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था और एक लाख पॉइंट के माध्यम से अपने-अपने टीमों का चयन किया. इस फुटबॉल लीग में मचकुंड सुपर किंग्स, जेबीवीसी, एक्सप्रेस क्लब, स्पाइसी, बालाजी, मंजरी, निम्बार्का, चंद्र महल, पीपीपी, भारत, डॉलर फ्रेंड, सोना ब्रिक्स और इंकलाब सिंडिकेट टीमें भाग लेंगी. इसमें एक्सप्रेस, स्पाइसी और डॉलर के मालिकों ने दो-दो टीमों को फाइनेंस किया है. आईपीएल की तर्ज पर धौलपुर में होने वाली यह फुटबॉल लीग बेहद रोचक होने वाली है.



