Rajasthan
बवासीर और आंखों की समस्या को ठीक करेगा ये अनोखा फल! बादाम से भी महंगी है कीमत

हिंगोट फल बवासीर जैसी गंभीर बीमारी को भी ठीक कर देता है. जयपुर ग्रामीण के कई इलाकों में इस फल की खेती भी की जाती है. इस फल की कीमत मार्केट में बादाम से भी ज्यादा है. आइए इसके फायदों के बारे में बताते हैं.