Reet Exam News: रद्द हुए इन 9 जिलों में नहीं होगी रीट परीक्षा, इस तारीख तक आ सकती है एग्जाम सेंटर की लिस्ट!

जयपुर:- राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा रीट को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. अब रीट एग्जाम को लेकर एक नया फैसला आया है, जिसके अनुसार राजस्थान में रद्द किए गए 9 जिलों में रीट एग्जाम का सेंटर नहीं होगा, जिसके बाद रीट के सभी अभ्यर्थियों को अपना जिला संशोधन करने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा रीट में शामिल सभी महिला अभ्यर्थियों को उनका एग्जाम सेंटर उनके गृह जिले में दिया जाएगा.
रीट परीक्षा को लेकर लगातार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी अलर्ट मोड में है. जिलों के रद्द होने की घोषणा के साथ ही यह फैसला लिया गया है. रीट एग्जाम में पहली बार प्रदेश के सभी 41 जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, सभी महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले सेंटर पर कार्यभार दिया जाएगा. साथ ही बोर्ड की कोशिश रहेगी कि पुरुष अभ्यर्थियों को भी गृह जिला ही मिले. अगर ऐसा नहीं भी हुआ, तो पास ही में जिला आवंटन किया जाएगा. इसे लेकर बोर्ड लगातार प्रयास में लगा हुआ है.
बोर्ड ने 5 जनवरी तक मांगी है सेंटर की लिस्टरीट की परीक्षा को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी कलेक्टर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से परीक्षा सेंटरों की सूची 5 जनवरी तक मांगी है, जिसके अनुसार राजस्थान के सभी नए घोषित 41 जिलों में परीक्षा का आयोजन होगा. जानकारी के मुताबिक, लेवल वन में 66,662, लेवल 2 में 1,60,395 और दोनों ग्रुप में 19,620 ने आवेदन आएं हैं. इस प्रकार यह संख्या करीब 2.5 लाख के करीब है. सेंटरों की संख्या रीट में आने वाले आवेदन की संख्या के आधार पर होगी. साथ ही दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम होगा, जिसमें पहली पारी में एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, दूसरी पारी में एग्जाम दोपहर ढ़ाई से शाम पांच बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें:- आग में पहले लोहा होता है गर्म, फिर शरीर पर बनाई जाती है छाप; बरसों इंतजार के बाद इस मेले की अनोखी परंपरा
पूरी पारदर्शिता के साथ होगी रीट की परीक्षापिछले बार हुए रीट एग्जाम में पेपर लीक और डमी केंडिडेट की वजह से रीट भर्ती परीक्षा सबसे ज्यादा विवादों में रहा था. लेकिन इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षा को लेकर हर तरह सख्ती बरती जाएगी, जिसमें खासतौर पर पेपर से लेकर स्टूडेंट्स और सेंटरों पर पैनी नजर होगी. इस बार विशेष रूप से परीक्षा के लिए पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में डबल लॉक में रखे जाएंगे, जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थायी ट्रेजरी बनाई जाएगी. साथ ही हर जिले में जिला स्तर पर भी रीट के लिए कमेटियों का गठन किया गया.
जिला कलेक्टर की अध्यक्ष वाली इन कमेटियों में 10 मेंबर शामिल हैं. परीक्षा में डमी और फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए हर सेंटर पर बायोमैट्रिक का उपयोग किया जाएगा. साथ ही हर सेंटर पर CCTV कैमरे और सुरक्षा बल के साथ निगरानी की जाएंगी. इसके अलावा पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी के प्रकरणों में शामिल दोषी कार्मिकों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा. राजस्थान लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाएगी.
Tags: Exam news, Local18, Rajasthan news, REET exam
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:05 IST