National
Airplane gets stuck under Piprakothi bridge in Motihari Bihar | VIDEO: सड़क पर पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, जानिए फिर क्या हुआ?

नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2023 10:53:27 pm
बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार को नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज की बॉडी फंस गई। इस घटना के बाद वहा पर अफरातफरी मच गई।
बिहार के मोतिहारी जिले में शुक्रवार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक हवाई जहाज नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी ओवर ब्रिज में आकर फंस गया। अचानक सड़क पर पूल के नीचे फंसे प्लेन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कई लोग प्लेन के साथ सेल्फी लेने लगे। इस घटना के बाद ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोगों ने कई वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।