खाना खाकर सो रहा था शख्स, अचानक आया फोन और रातों रात बना Crorepati, जानें पूरी कहानी

डूंगरपुर. राजस्थान (Rajasthan News) के डूंगरपुर (Dungarpur News) जिले के एक आदिवासी परिवार का बेटा ओर पेशे से दुबई में रसोइया रामा मीणा (Rama Meena Became Crorepati) रातो-रात करोड़पति बन गया. दुबई में रामा को 20 करोड़ की लॉटरी लगी है. इधर, रामा की किस्मत चमकने से उसके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. दरअसल, डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड में ग्राम पंचायत निठाउवा के सालमगढ़ निवासी गरीब आदिवासी परिवार में जन्मे रामा मीणा ने 30 साल तक मुम्बई में चाय की दुकानों पर काम किया. कुछ साल पहले रामा पैसों का जुगाड़ कर दुबई गया जहां उसे रसोइए का काम मिल गया. इस दौरान पिछले दिनों उसने एक कंपनी का भारतीय मुद्रा के हिसाब से 700 रुपये का लॉटरी टिकिट खरीदा था.
रामा ने बताया कि जब वो सो रहा था तब उसे कंपनी का फ़ोन आया और बताया कि उसे एक करोड़ धीरम (दुबई की मुद्रा) की लॉटरी लगी है जो भारतीय मुद्रा में करीब 20 करोड़ रुपये होती है. खबर सुन कर रामा के होश उड़ गए और उसने यह जानकारी अपने दोस्तों और परिवार को दी. इसके बाद कंपनी द्वारा आयोजित एक समारोह में रामा को एक करोड़ धीरम का चेक सौपा गया.
रामा बोले- अब सभी कर्ज करेंगे चुकता
रामा ने बताया कि अब वो जल्द डूंगरपुर लौटेगा ओर सबसे पहले परिवार पर चल रहे बकाया कर्ज को उतारेगा. रामा ने बताया कि गरीबी के कारण संघर्ष कर रहे उसके परिवार को अच्छा जीवन देने का प्रयास करेगा. 47 वर्षीय रामा के परिवार में माता-पिता और पत्नी के साथ 4 बेटियां ओर एक बेटा है. रामा का कहना है कि लॉटरी लगी तो काफी देर तक यकीन ही नहीं हुआ. फिर लॉटरी का रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मेरा नाम कंपनी की विनर लिस्ट में फ्लैश हो रहा था. मुझे ऐसा लग रहा था कि मानों ये सब झूठ है. लेकिन जह मेरा नाम की घोषणा हुई, तब विश्वास हुआ.
ये भी पढ़ें: इंसान नहीं यहां परिंदों के लिए बना 11 मंजिला अपार्टमेंट, 5 लाख किए खर्च, मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा
रामा का कहना है कि गरीबी के चलते 11 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़नी पड़ी. फिर मुबई जाकर चाय की दुकानों पर काम किया. तब कभी नहीं लगा कि मेरी किस्मत पलटेगी. मैं रोज लॉटरी में लोगों को करोड़पति बनते देखता था. फिर सोचा क्यों न अपनी किस्मत आजमाऊं. एक बार में पांच-पांच टिकट खरीदता करता था. काफी कोशिश कीं. फिर कुछ सालों बाद किस्मत ने मेरा साथ दिया.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Dungarpur news, How to be a crorepati, Rajasthan news