Udaipur Rojgar Yojana | Pincode Cart Launch | Pincode Dak Jobs

Last Updated:October 10, 2025, 17:25 IST
Udaipur Pincode Cart Launch: उदयपुर से शुरू होने जा रही पिनकोड कार्ट और पिनकोड डाक योजना देशभर के युवाओं के लिए रोजगार का नया द्वार खोलेगी. इस लॉन्च से लाखों युवाओं को काम का अवसर मिलेगा और शहर रोजगार के क्षेत्र में नई उड़ान भरते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर: देश में बेरोजगारी की समस्या को कम करने और लोगों को घर बैठे काम देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. 12 अक्टूबर को उदयपुर में पिनकोड कार्ट और पिनकोड डाक का भव्य लॉन्च होने जा रहा है.इस प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
इस पहल की शुरुआत नरेश सैनी ने की है, जिन्होंने ये सोच बनाई कि हर व्यक्ति बिना ज्यादा निवेश के भी अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सके. फिलहाल, इस प्लेटफॉर्म से 6 लाख से ज्यादा लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर काम कर रहे हैं. कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में 20 लाख लोगों को रोजगार देना है.
घर बैठे काम करने के अवसर बढ़ेंगेपिनकोड कार्ट की खासियत यह है कि यह न सिर्फ ग्राहकों को बेहतर सुविधा देता है, बल्कि लोगों को अपना वर्चुअल स्टोर खोलकर कमाने का मौका भी देता है. यानी कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन दुकानदार बन सकता है. इससे खासकर युवाओं और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए घर बैठे काम करने के अवसर बढ़ेंगे.
ग्राहकों के लिए भी इसमें कई नई सुविधाएँ हैं जैसे ओपन बॉक्स डिलीवरी, डिलीवरी के बाद भुगतान और हैंड टू हैंड रिटर्न.यानी अब डिलीवरी के वक्त पैकेज खोलकर देख सकते हैं, फिर पेमेंट कर सकते है इससे ग्राहक का भरोसा भी बढ़ेगा और खरीदारी का अनुभव भी बेहतर होगा.
जानें कब होगा लॉन्च12 अक्टूबर को होने वाले इस लॉन्च का आयोजन एक साथ देशभर के 756 सेंटरों पर होगा. सिर्फ उदयपुर में ही 10 हजार से ज्यादा लोग इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, पूरे देश से करीब 8 से 10 लाख लोग जुड़ने की संभावना है. इस मौके पर अभिनेता सोनू सूद, यूट्यूबर अभिषेक मल्हार (फुकरे इंसान) और कई अन्य बड़े नाम भी मौजूद रहेंगे.
उदयपुर बनेगा रोजगार का हबसंस्थापक नरेश सैनी का कहना है कि हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को काम करने का मौका मिले, चाहे वो किसी भी शहर या गाँव से क्यों न हो. हमारा मकसद है लोगों को आत्मनिर्भर बनाना. उनका जीवन मंत्र है.जीवन आसान नहीं, संघर्ष है और रुकना नहीं जो इस अभियान की असली प्रेरणा है. उदयपुर से शुरू हो रही यह पहल न सिर्फ ई-कॉमर्स की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाएगी, बल्कि रोजगार की नई संभावनाएं भी पैदा करेगी.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 17:25 IST
homerajasthan
Udaipur Pincode Cart Launch: बेरोजगारी खत्म! रोजगार की उड़ान उदयपुर से