ईशान खट्टर के लिए बेहद खास रहा ये साल, ‘होमबाउंड’ के ऑस्कर एंट्री पर जताई खुशी, 2025 से शेयर की भावुक फोटोज

Last Updated:December 27, 2025, 13:24 IST
ईशान खट्टर ने इस साल कई प्रोजेक्ट्स में काम किया. वो ‘द रॉयल्स’ और ‘होमबाउंड’ जैसी सफल प्रोजेक्ट्स से करियर में नई ऊंचाइयां छुईं. उनकी फिल्म होमबाउंड ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट भी हुई. इस साल अपनी उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए ईशान ने सबके प्यार के लिए आभार जताया.
ख़बरें फटाफट
ईशान खट्टर और विशाल जेठवा
नई दिल्ली. एक्टर ईशान खट्टर के लिए साल 2025 वाकई यादगार और बेहद खास साबित हुआ. इस साल उन्होंने न सिर्फ अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि निजी जीवन में भी सुकून और संतुलन महसूस किया. साल के अंत में ईशान ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत पलों की झलक साझा करते हुए खुद को खुशनसीब बताया और इस सफर के लिए शुक्रिया अदा किया.
ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘यह साल बहुत खास रहा है. 2026 में कदम रखते हुए फिर से ऊर्जा और शांति महसूस हो रही है. नए साल को लेकर बहुत उत्साहित हूं.’ उन्होंने साल के खत्म होने पर ली गई छुट्टी को न सिर्फ परफेक्ट बल्कि बेहद जरूरी भी बताया. पोस्ट में साफ झलक रहा था कि ईशान ने इस साल काम और खुद के लिए वक्त, दोनों में बेहतरीन संतुलन बनाया.
ईशान खट्टर ने शेयर किया पोस्ट
करियर के लिहाज से देखें तो 2025 ईशान खट्टर के लिए शानदार उपलब्धियों से भरा रहा. इस साल वह कई अहम और अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने, जिनमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. हर किरदार में उन्होंने खुद को नए अंदाज में पेश किया और दर्शकों का दिल जीत लिया.
View this post on Instagram



