Ajinkya Rahane impressed batting coach vikram rathore will get selected for South Africa tour | IND vs WI: पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने के बावजूद अजिंक्य रहाणे से इम्प्रेस हुए कोच, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जगह पक्की!

नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2023 05:54:16 pm
विक्रम राठौड़ को रहाणे की बल्लेबाजी का अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है। शायद यही वजह है कि वे चाहते हैं कि रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहें। उनका मानना है कि आश्वस्त होकर खेलना रहाणे की वापसी का अहम पहलू रहा है और भारतीय टीम को उम्मीद है कि वह इस साल होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे।
,,
Ajinkya Rahane impressed vikram rathore: भारतीय टीम इन दिनों करेबियाई दौरे पर है। जहां वह वेस्ट इंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है। इस सीरीज के पहले मुक़ाबले में भारत ने बड़े ही आसानी से जीत दर्ज़ की और मेजबान टीम को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ल खामोश रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहाने इस मैच में मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बावजूद रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को काफी इम्प्रेस किया है।