Dates of Games changed in Rural Olympics.. | ग्रामीण ओलंपिक में हुआ खेला, बदल गई खेलों की तारीखें..
राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन हो रहा है।
जयपुर
Published: September 19, 2022 08:21:01 pm
जयपुर। राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। ग्राम लेवल व ब्लॉक लेवल पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है। अब होने वाली जिला स्तर व राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। इस संबंध में सोमवार को एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डा कृष्णा पूनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। डॉ पूनिया ने बताया कि 22 से 25 सितम्बर तक होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता व 2 से 5 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 13 अक्टूबर के मध्य आयोजित की जायेगी। बैठक में युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल भी मौजूद थे। मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पुनिया ने बताया कि ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन काफी सफल रहा है। पूरे प्रदेश में खेलों का वातावरण बनने के कारण खेल जगत में नई क्रांति का संचार होगा।

ग्रामीण ओलंपिक में हुआ खेला, बदल गई खेलों की तारीखें..
अगली खबर