Unique barat on holi takes place in bharatpur marriage problem get fixed
रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. होली का पर्व देश में धूमधाम से मनाया गया लेकिन बृज अंचल में अभी भी इसकी धूम देखी जा रही है. कहा भी जाता है कि ब्रज में होली बसंत पंचमी से शुरू होती है और पूरे 40 दिन तक चलती है. वहीं इस पर्व पर ब्रज में अलग हटकर नजारे देखने को मिलते हैं. एक ऐसा ही नजारा भरतपुर जिले के कस्बा भुसावर में होली पर निकलने वाली अनोखी बारात में देखने को मिला.
जिस युवक की शादी नहीं होती है उसे ऊंट या गधा पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से निकाला जाता है. कहा जाता है कि इसमें दूल्हा बने युवक की एक साल में शादी हो जाती है. यह पुरानी परंपरा है जिसका लोगों के द्वारा अब तक निर्वाहन किया जा रहा है. इस बारात में कस्बे के सभी लोग शामिल होते हैं.
250 साल पुरानी परंपरा
होली के पर्व पर निकलने वाली अनोखी बारात की परंपरा करीब 250 साल से चली आ रही है. यहां के लोगों के द्वारा इस परंपरा का आज भी निर्वाहन किया जा रहा है. भुसावर में होली पर निकलने वाली इस अनोखी बारात को देखने आस-पास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
आपके शहर से (भरतपुर)
शादी की गारंटी!
कहा जाता है कि जिस युवक की शादी में अड़चन आ रही है और शादी नहीं हो रही है. उसे होली का दुल्हा बनाकर खिरकारी भगत राज से ऊंट, गधा पर वैठा कर वहीं सिर पर मटकी में अग्नि प्रज्वलित कर वलुरी गिलूरी की माला धारण कर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होकर निकाला जाता है. जिसमें रंग बिरंगे चेहरों के बाराती युवक हाथों में रंग,गुलाल उड़ाते बैण्ड बाजों के साथ नाचते गाते चलते है. कस्बे के जैन मंदिर पर पहुंच कर दुल्हा बना युवक तोरण मारता है. इस युवक को शगुन के तौर पर पदवेशों से पिटाई की जाती है. किवदंती है कि दूल्हा बने युवक की एक साल के अंदर शादी हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Holi celebration
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 15:34 IST