Discussion On Aspects Related To Covid – कोविड से जुड़े पहलुओं पर चर्चा

टीचर्स के लिए ऑनलाइन सेशन

जयपुर,
शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को आरएससीइआरटी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से शिक्षकों के लिए कोविड जागरुकता के संबंध में ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया, जिसे विख्यात चिकित्सक और रोग विज्ञानी डॉ. सत्यजीत रथ ने संबोधित किया। वेबिनार में डॉ. रथ ने कोरोना के विभिन्न वेरियंट, इनका संक्रमण, मानव शरीर पर पडऩे वाले प्रभाव, कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण तथा इस महामारी से जुड़े विभिन्न भ्रामक अवधारणाओं पर बात की। डॉ.रथ ने कोरोना महामारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और सत्र के दौरान आने वाले सवालों को जवाब दिया।
इस सत्र में राज्यभर से करीब 5 लाख से अधिक शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस वर्चुअल आयोजन का आरम्भ शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के उद्बोधन से हुआ। डोटासरा ने संकट के समय शिक्षकों को विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने तथा उनकी शिक्षा बाधित ना होने देने की दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वयं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने का आग्रह किया। सत्र के दौरान समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवर लाल ने कहा कि कोविड महामारी में जिन विद्यार्थियों ने स्वजनों को खोया है, उन्हें संबल प्रदान करते हुए नवाचारों से शिक्षण व्यवस्था को आगे बढ़ाना तथा ड्रॉपआउट रेट जीरो रहे ये सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा कि कोरोनाकाल में शिक्षाकर्मियों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। नए शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता आवश्यक है। आरएससीइआरटी निदेशक प्रियंका जोधावत ने स्वागत सत्र में इस आयोजन के परिपेक्ष्य और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सत्र का संचालन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की अंबिका नाग ने किया।