Jaisalmer News: वायुसेना ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, विमानों के धुएं से आसमान में बनाया तिरंगा, बजने लगी तालियां

जैसलमेरः (रिपोर्टः सांवलदान रतनू) राजस्थान के जैसलमेर में देश भक्ति का अनोखा रंग देखने को मिला. यहां एयरफोर्स के जवानों ने आसमान ने हैरतअंगेज करबत दिखाए. भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन सूर्य किरण एरोबेटिक शो के दौरान जवानों ने विमान के धुंए से आसमान में तिरंगा बना दिया. यह नजारा देख लोग झूम उठे. आसमान में उड़ते विमानों की कलाबाजी देख लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और उत्साह से भरे हुए नजर आए. बता दें कि सोमवार शाम 4 बजे वायुसेना स्टेशन से सूर्य किरण के 9 हॉक विमानों ने उड़ान भरी थी.
सरहदी जिले जैसलमेर में एयरफोर्स के विमानों से स्वर्णनगरी गूंज उठी. सरहद के पास जैसलमेर जिले के डेडानसर खेल मैदान में भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन सूर्य किरण एरोबेटिक शो का आयोजन हुआ. सूर्य किरण एरोबेटिक शो के तहत एयरफोर्स जवानों ने साहसिक प्रदर्शन किया जिसकी हर कोई तारीफ करता नजर आया. एयरफोर्स के 9 विमानों ने अलग – अलग करतब दिखाए. यह शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जुटी. इस दौरान साहसिक कौशल के साथ ही तिरंगे के रंगों से जैसलमेर का आसमां रंगा नजर आया.
यह भी पढे़ंः PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन, अब तक कई देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इतनी लंबी है लिस्ट
डेडानसर मैदान में सूर्य किरण एरोबेटिक शो का आयोजन किया गया. एयरफोर्स के कमांडर्स ने साहसिक प्रदर्शन दिखाया. एयरफोर्स जवानों ने आसमान में हैरतंगेज करतब दिखाए. कार्यक्रम में, विधायक छोटूसिंह भाटी, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, एसपी सुधीर चौधरी सहित जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ-साथ एयरफोर्स के अधिकारी भी मौजूद रहे. भारतीय वायुसेना के एयर जागरूता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया. अखिल भारतीय एयर जागरूकता कार्यक्रम के तहत वायु सेना के जवानों ने एरोबेटिक शो का आयोजन किया.
हरतअंगेज करतब के दौरान दर्शकों के सामने लेफ्ट और राइट से एक-एक विमान आए और 360 डिग्री रोटेट करते हुए एक-दूसरे को क्रॉस किया. इसके बाद 8 विमान सामने से आए और दो-दो की टुकड़ी में राइट और लेफ्ट मुड़ते हुए फ्लाई कर फॉर्मेशन बनाया. यह सब देखकर हरकोई मंत्रमुग्ध हो गया.
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 14:20 IST