Udaipur News: सचिन की इस कला से चौंक जाते हैं लोग, लेक सिटी को दिखाया विंटर वंडरलैंड
रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. सोचिए कि आप कोई कल्पना करते हो और वो साकार हो जाए. ऐसे में एक कलाकार के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी. ऐसा ही एक कार्य उदयपुर के जाने-माने एआई (आर्टिफिशियल इटलिजेंस) कलाकार दा सचिन शर्मा ने करके दिखाया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर 11 जनवरी को एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कुल सात फोटो थे. उन्होंने अपनी तस्वीरों में सज्जनगढ़, गणगौर, सिटी पैलेस आदि को बर्फ में ढका दिखाया. उनकी पोस्ट को देखकर कई लोगों ने कहा था कि- काश ऐसा हो.
कई लोगों ने कहा जैसी सर्दी पड़ रही है, ऐसे में ये हो भी सकता है. वहीं कई लोगों को विश्वास नहीं हुआ. लेकिन 28 जनवरी को उनकी सोच के मुताबिक उदयपुर में शीत लहर के कारण भारी वर्षा और ओलावृष्टि हुई. ऐसे में शहर में इन दिनों दा सचिन शर्मा की इस सोच की काफी सराहना की जा रही है.
आपके शहर से (उदयपुर)
कौन है दा सचिन शर्मा
दा सचिन शर्मा एक प्रतिभाशाली एआई कलाकार हैं. इसके अलावा वे एक क्रिएटिव कंसलटेंट भी हैं. उन्होंने स्टार बक्स, बिग बाजार, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के साथ साथ कई मल्टीनेशनल और एसएमई के साथ ब्रांडिंग का काम किया है. अभी वे मोबिला के साथ बतौर चीफ क्रिएटिव व ब्रांड हेड काम कर रहे हैं. साथ ही वे इमोशनल गली नाम की किताब के लेखक भी हैं. हाल ही में उन्होंने महाराणा प्रताप की भी एआई में तस्वीर बनाई थी. कला और प्रौद्योगिकी के प्रति जुनून के साथ दा सचिन का काम रचनात्मक कलाओं में एआई की असीम क्षमता का प्रमाण है.
क्या है एआई, कैसे होता है
सरलतम शब्दों में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जाता है और इसमें एक ऐसा दिमाग बनाया जाता है, जिसमें कंप्यूटर सोच सके. कंप्यूटर का ऐसा दिमाग, जो इंसानों की तरह सोच सके. विचारों को विज्युलाइज करने का आसान तरीका है. दा सचिन का कहना है कि इंडिया से एआई को ज्यादा इनपुट नहीं मिला है, इस कारण इंडिया को लेकर एआई ज्यादा समझदार नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 13:04 IST