Kota News: बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए पिलाई जा रही आयुर्वेदिक औषधि, जानें कब तक चलेगा अभियान
रिपोर्ट: शक्ति सिंह
कोटा. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार तैयारियों में जुट गई है. विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर में बच्चों के ऊपर ज्यादा प्रभावी होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में आयुष चिकित्सालय द्वारा बच्चों को आयुर्वेदिक स्वर्ण प्राशन पिलाया जाएगा. डॉक्टर अंजना शर्मा उप अधीक्षक दाऊदयाल आयुर्वेद चिकित्सालय कोटा ने बताया कि सुवर्णप्राशन बच्चों के लिए वरदान है.
आपके शहर से (कोटा)
डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान काल में बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने और उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए रोग प्रतिरोधक शक्ति का मजबूत होना आवश्यक है. पहली बार राजस्थान सरकार की ओर से 0 से 5 साल तक के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सुवर्णप्राशन का कैंप आयोजित हो रहा है, जो 31 मार्च ,2023 वेद दाऊ दयाल जोशी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तलवंडी कोटा में समय सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे तक लगेगा.
5 साल तक के बच्चों को होगा फायदा
डॉ. अंजना शर्मा ने बताया कि इस पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन की तीन एवं छह बूंदें पिलाई जाएगी. डॉ अंजना शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अपने 5 साल तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन का लाभ उठा सकते हैं. स्वर्णप्राशन से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बुद्धि एवं स्मरणशक्ति को बल प्रदान करता है. साथ ही सभी सामान्य एवं जटिल तथा संक्रामक रोगों को होने से रोकने में अत्यधिक रूप से कारगर है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन का सेवन पुष्य नक्षत्र में बेहद लाभकारी होता है. स्वर्ण प्रशान कराने से पहले एवं पश्चात आधा घंटे तक बच्चों को आहार नहीं देना चाहिए. यह बालक के बल एवं वर्ण की वृद्धि करता है. साथ ही सभी सामान्य एवं जटिल रोगों को होने से रोकने में अधिक कारगर है.
स्वर्णप्राशन के लिए अगले कैंप का आयोजन 28 अप्रैल, 25 मई, 21जून, 19 जुलाई, 15 अगस्त को किया जाएगा. जो भी बालक-बालिका 0-5 वर्ष तक के हों उन सभी को स्वर्ण प्राशन दवा मुफ्त में पिलाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Latest hindi news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 19:02 IST