सीमा पर तनाव के बीच उदयपुर में अलर्ट! 15 मई तक ड्रोन और पटाखे बैन, प्रशासन सख्त

Last Updated:May 10, 2025, 15:57 IST
भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते उदयपुर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर 10 से 15 मई तक ड्रोन और आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है और नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
उदयपुर जिला प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश
हाइलाइट्स
उदयपुर में 10-15 मई तक ड्रोन और पटाखे बैन.सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी के निर्देश.संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा कड़ी की जाएगी.
उदयपुर- भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध जैसे हालात को देखते हुए उदयपुर जिला प्रशासन ने नागरिक सुरक्षा के तहत कई एहतियातन कदम उठाए हैं. जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने शुक्रवार को एक परामर्शी (एडवाइजरी) जारी करते हुए जिले में सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत आगामी 10 मई दोपहर 12 बजे से 15 मई दोपहर 12 बजे तक जिले में ड्रोन संचालन और आतिशबाजी (पटाखे) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
शादियों और आयोजनों में सीमित रोशनीपरामर्शी के अनुसार, सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर शादियों व सामाजिक आयोजनों में रोशनी व साज-सज्जा सीमित रखने की सलाह दी गई है. ब्लैकआउट की स्थिति बनती है तो सभी प्रकार की लाइटें तुरंत बंद करने की अपील प्रशासन ने नागरिकों से की है.
सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी के निर्देशजिला प्रशासन ने पर्यटन स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, सायरन सिस्टम को मजबूत करने और लोगों में जागरूकता फैलाने पर भी बल दिया गया है.
संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा होगी कड़ीप्रशासन ने रिफाइनरी, बांध, बिजलीघर और अन्य रणनीतिक ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. साइबर हमलों की संभावना को देखते हुए बिजली आपूर्ति और बांधों के गेट जैसी कंप्यूटर आधारित प्रणालियों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश भी शामिल हैं.
अफवाहों और जमाखोरी पर विशेष नजरखाद्यान्न और जरूरी सामान की जमाखोरी रोकने, अफवाहों के फैलाव को रोकने, तथा लोगों को शांति बनाए रखने की अपील भी प्रशासन ने की है. उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
सीमा पर तनाव के बीच उदयपुर में अलर्ट! 15 मई तक ड्रोन और पटाखे बैन, प्रशासन…