क्रिसमस-नव वर्ष पर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन से चलेंगी छह स्पेशल ट्रेनें,-त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत

जोधपुर : क्रिसमस एवं नव वर्ष के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों से 6 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने आठ रेलवे जोनों में विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है, जिसके तहत अब तक 244 ट्रिप की घोषणा की जा चुकी है. आने वाले दिनों में और ट्रिप घोषित किए जाएंगे. जिससे वे बिना परेशानी क्रिसमस एवं नव वर्ष मना सकेंगे.
जोनवार विशेष ट्रेनों की संख्या में मध्य रेलवे 76, पश्चिम रेलवे 72, दक्षिण पश्चिम रेलवे 28, दक्षिण मध्य रेलवे 26, दक्षिणपूर्वी मध्य रेलवे 24, उत्तर रेलवे 8, उत्तर पश्चिम रेलवे 6 तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 4 शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई–गोवा (कोंकण) कॉरिडोर सहित मुंबई-नागपुर, पुणे-सांगानेर, दिल्ली-हावड़ा, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को त्योहारी सीजन में भीड़ से राहत मिलेगी.
अतिरिक्त सीटों से यात्रियों का सफर सुगम व तनावमुक्त होगारेलवे प्रशासन के अनुसार इन विशेष ट्रेनों से यात्रियों को अतिरिक्त सीट क्षमता, बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा, जिससे वे बिना परेशानी क्रिसमस एवं नव वर्ष मना सकेंगे.
बुकिंग व आरक्षण की सुविधा पर विशेष ध्यानरेलवे प्रशासन ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और रेलवे आरक्षण काउंटरों के माध्यम से की जा सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का समय, ठहराव और उपलब्ध सीटों की जानकारी अवश्य जांच लें.
यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं को किया गया मजबूतत्योहारी सीजन को देखते हुए स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों की तैनाती, साफ-सफाई, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है. रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध यात्रा का अनुभव मिले, जिससे वे त्योहारों का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकें.



