मस्क ने लिया Twitter का कंट्रोल, कंपनी के CEO पराग अग्रवाल हुए कंपनी से विदा

हाइलाइट्स
एलन मस्क ने लिया समय से एक दिन पहले ट्विटर का कंट्रोल
कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ चल रही थी उनकी नोक झोंक
लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग के हेड को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया
मस्क ने इसी साल अप्रैल में दिया था सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव
दुनिया का अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अब विश्व के सबसे रईस एलन मस्क का हो गया है। मस्क ने इसकी कमान संभालते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी को छोड़ दिया है। दरअसल यही लोग मस्क को कोर्ट के दरवाजे तक खींच कर ले जाने के लिए जिम्मेदार माने जा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल को भी बर्खास्त कर दिया गया है। नौकरी से निकाले गए शीर्ष अधिकारियों में ट्विटर की लीगल टीम की प्रमुख विजया गाड्डे भी शामिल हैं।
कल ही बदल दिया था एलन मस्क ने अपना ट्विटर बायो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को आखिरकार नया बॉस मिल ही गया। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शुक्रवार को ट्विटर के अधिग्रहण की समय सीमा खत्म होने से पहले इसके नए मालिक बन गए। एलन मस्क इसके एक दिन पहले ही ट्विटर के ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो भी चीफ टि्वट कर लिया था। इसी से संकेत मिल गए थे कि मस्क अब ट्विटर के अधिग्रहण का मन बना चुके हैं। लेकिन इसके पूर्व करीब छह महीने का फिल्मी ड्रामा अवश्य दुनिया ने देखा और देखा कि कैसे मस्क ने ट्विटर के यूजर्स बेस पर गंभीर सवाल उठा। लेकिन आखिरकार मस्क को कोर्ट के आदेश के मद्दे नजर अधिग्रहण मंजूर करना पड़ा और वे अब कंपनी के नए चीफ इन चार्ज बन गए हैं।
पराग कंपनी को छोड़कर निकले तो वापस नहीं आए
बता दें, ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ उनकी ट्वीट के माध्यम से ही नोक झोंक चल रही थी और अब एलन के आने पर पराग ने कंपनी छोड़ दी है। उनके साथ सीएफओ नेड सेगल भी बाहर निकल गए हैं। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल और मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नेड सेगल ने भी कंपनी छोड़ दी है। दोनों ही अधिकारी सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर से बाहर निकल गए और लौटकर नहीं आए। इतना ही नहीं लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजया गड्डे को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मस्क के पास 27 अक्तूबर तक 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने या कोर्ट ट्रायल का सामना करने की डेडलाइन थी और उन्होंने कंपनी खरीदने का विकल्प अपनाया।
अप्रैल में दिया था प्रस्ताव
मस्क ने इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, डील और उसकी कीमत पक्की होने के बाद एलन ने स्पैम अकाउंट की शिकायत करते हुए डील को रद्द करने की बात कही थी। कंपनी ने इसके खिलाफ अदालत का रुख किया, जहां आरोप-प्रत्यारोप की बहस के बाद आखिरकार मस्क ने डील को मंजूरी दे दी और बृहस्पतिवार को ट्विटर के हेडक्वार्टर पहुंच गए।
मस्क पर लगा था गुमराह करने का आरोप
कोर्ट ने मस्क को डील पूरी करने या ट्रायल का सामना करने का विकल्प दिया था। इसके बाद अक्तूबर में मस्क का मन बदला और उन्होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर केहिसाब से ट्विटर को खरीदने की मंजूरी दे दी अगर कंपनी अपना केस वापस लेती है तो। हालांकि, उस समय ट्विटर के वकील ने कहा था कि मस्क का यह कदम डील को लटकाने के लिए है और वे एक बार फिर गुमराह कर रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि मस्क को 28 अक्तूबर तक डील पर हर हाल में फैसला करना ही होगा।
मस्क ने बताया ट्विटर खरीदने का कारण
ट्विटर ऑफिस पहुंचने के बाद, एलन मस्क ने एक संदेश में लिखा, ट्विटर खरीदने का सबसे बड़ा कारण भविष्य के समाज के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ण्ध कराना है, जहां ज्यादा भरोसे के साथ किसी मुद्दे पर सभ्य तरीके से बातचीत की जा सके और इसमें हिंसा का कोई रोल न हो। यह काफी खतरनाक है कि सोशल मीडिया दो भाग में बंटा नजर आ रहा है। कोई राइट विंग की बात कर रहा तो कोई लेफ्ट विंग की। यह हमारे समाज को भी बांटने का काम करेगा।
पराग गए थे कोर्ट
बता दें, ट्विटर की ओर से अग्रवाल ही टेस्ला प्रमुख को अधिग्रहण सौदे की शर्तों पर खरीद को मजबूर करने के लिए अदालत गए थे, जिसे मस्क बचने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मस्क ने पिछले गुरुवार को ट्वीट किया था कि वह ट्विटर खरीद रहे हैं क्योंकि “सभ्यता के भविष्य के लिए एक साझा डिजिटल टाउन स्क्वायर होना महत्वपूर्ण है, जहां स्वस्थ तरीके से सभी तरह के विश्वासों पर बहस हो सकती है।” दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर मुख्यालय के एक कॉफी बार में अपनी एक तस्वीर भी साझा की और वॉश बेसिन के साथ ट्विटर कार्यालय पहुंचने की तस्वीर भी साझा की थी।