Baba Khatu Shyam के कम खर्चे में होंगे दर्शन? रोडवेज बस में लगेगा बस आधा किराया, जानें कब से कब तक

सीकर: बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर हर साल लाखों भक्त पहुंचते हैं. खासकर फाल्गुन महीने में यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है. मान्यता है कि फाल्गुन महीने में अगर कोई भक्त बाबा श्याम के दर्शन करते राजस्थान के सीकर पहुंचता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है, लेकिन कई ऐसे भी भक्त हैं जो बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन कम पैसे होने की वजह से वह बाबा श्याम के दरबार नहीं पहुंच पाते हैं.
बता दें फाल्गुन का महीना मार्च के महीने में आता है. हर साल इसी महीने में बाबा खाटू श्याम जी का लक्खी मेला लगता है. साथ ही बाबा का जन्मदिन भी मनाया जाता है. इस साल 2024 में बाबा श्याम का लक्खी मेला 11 मार्च को प्रारम्भ होगा और 21 मार्च को समापन होगा.
गौरतलब है कि 20 मार्च को बाबा का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. खाटू बाबा के मेले और जन्मदिन में दूर-दूर से भक्त खाटू आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं.
Baba Khatu Shyam Mandir: लक्खी मेला में खाटूधाम में करना चाहते हैं भंडारा? ये है सबसे सरल प्रक्रिया… एक बार में मिल जाएगी अनुमति
खाटूधाम जाने वाले भक्तों का रोडवेज बसों में लगेगा 50% किराया
यह खबर हर भक्त के लिए खास है, लेकिन यह खबर ज्यादा खास उन भक्तों के लिए है जो राजस्थान के रहने वाले नहीं हैं. अन्य राज्यों से हैं. राजस्थान की दूरी होने की वजह से कम पैसे होने की टेंशन से बाबा खाटू श्याम के मंदिर में आकर दर्शन नहीं कर पाते हैं. अब उन भक्तों को परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है. जानकारी के मुताबिक, अब खाटूधाम जाने वाले सभी भक्तों का रोडवेज बसों में किराया 50% लगेगा.

खाटूधाम जाने वाले यात्रियों के लिए कब तक रहेगी ये सुविधा?
आपको मालूम होना चाहिए कि रोडवेज बसों में यह सुविधा यानी की 50% किराया माफी सिर्फ 11 मार्च से लेकर 21 मार्च तक है. इसका मतलब है कि जब तक 11 दिनों तक बाबा खाटू श्याम जी का लक्खी मेला का आयोजन होगा, तब तक ही रोडवेज बसों में आधा किराया लगेगा.
.
Tags: Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 16:18 IST