Good News: सीकर में बन रहा है नया कोर्ट भवन, जानें लागत कितनी और कब तक पूरा होगा निर्माण कार्य

Last Updated:November 10, 2025, 09:21 IST
Sikar News: सीकर के सांवली रोड पर 84 करोड़ की लागत से बन रहा नया कोर्ट भवन लगभग तैयार है और इसका उद्घाटन 26 जनवरी को होने की संभावना है.34 हाईटेक कोर्ट रूम, वकीलों के लिए चैंबर, कैंटीन, बैंक, पोस्ट ऑफिस और स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाओं से युक्त यह भवन जिले की न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा देगा. पुराना कोर्ट परिसर भीड़भाड़ और सीमित जगह की समस्या से जूझ रहा था. नया भवन आधुनिक तकनीक के साथ न्याय प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाएगा.
राजस्थान के सीकर में सांवली रोड पर नए कोर्ट भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लगभग 84 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह विशाल भवन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अधिकारियों के अनुसार, इसका शुभारंभ 26 जनवरी के आसपास किया जा सकता है. इस भवन के शुरू होने से न केवल न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी बल्कि वकीलों और आम नागरिकों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यह नया कोर्ट भवन कई सुविधाओं से लैश होगा.

आपको बता दें कि इस नए कोर्ट भवन का निर्माण कार्य 24 जनवरी 2023 को आरंभ हुआ था. निर्माण की शुरुआत के बाद से ही इसे समय पर पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है. भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है जिसमें 34 हाईटेक और फायरप्रूफ कोर्ट रूम शामिल होंगे. इन सुविधाओं के कारण अदालतों में सुनवाई प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक सुचारू और सुरक्षित हो सकेगी.

भवन के निर्माण में वकीलों और न्यायिक अधिकारियों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है. परिसर के अंदर एडवोकेट चैंबरों के लिए भी अलग से भूमि चिन्हित की गई है ताकि वकीलों को व्यवस्थित तरीके से अपने कार्यों को संचालित करने की सुविधा मिल सके. साथ ही, आने वाले वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त स्थान भी छोड़ा गया है. इस तरह का हाईटेक और सुन्दर भवन सीकर की न्यायिक प्रणाली को नई दिशा देने वाला साबित होगा.

नए कोर्ट परिसर में न केवल कोर्ट रूम होंगे बल्कि इसके भीतर कई आवश्यक नागरिक सुविधाएं भी शामिल की जा रही हैं. इनमें कैंटीन, पोस्ट ऑफिस, बैंक, पुस्तकालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली है. यह सभी सुविधाएं न्यायालय से जुड़े कर्मचारियों, वकीलों और आम नागरिकों के लिए होगी. ताकि वे न्यायिक प्रक्रिया में अच्छा कार्य कर सके. इस प्रकार यह भवन सिर्फ एक न्यायिक केंद्र नहीं, बल्कि एक पूर्ण नागरिक सुविधा परिसर बनकर उभरेगा.

वर्तमान में सीकर का पुराना कोर्ट कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित है, जहां जगह की भारी कमी है. प्रतिदिन करीब 800 वकील नियमित रूप से यहां प्रैक्टिस करने आते हैं, लेकिन उनके लिए पर्याप्त बैठने या कार्य करने की जगह नहीं है. कई बार वकीलों को अस्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर बैठना पड़ता है. इस भीड़भाड़ और असुविधा के कारण न्यायिक कार्यों की गति पर भी असर पड़ता है, जिससे वादकारियों को परेशानी झेलनी पड़ती है.

पुराने कोर्ट परिसर में कुल 52 चैंबर हैं, जिनमें एक चैंबर में मुश्किल से चार वकील बैठ सकते हैं. बैठने की व्यवस्था सीमित होने के कारण कई वकीलों को साझा स्थान का उपयोग करना पड़ता है. वहीं, यहां आने वाले फरियादियों के लिए बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. अक्सर कोर्ट में आने वाले लोगों को लंबे समय तक खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. नया कोर्ट भवन इन सभी असुविधाओं से राहत दिलाने में एक बड़ा कदम साबित होगा.

अभिभाषक संघ सीकर के महासचिव एडवोकेट नरेश कुमार भूकर ने बताया कि नए कोर्ट भवन के उद्घाटन के लिए 26 जनवरी की तिथि प्रस्तावित की गई है. उन्होंने कहा कि यह भवन सीकर जिले की न्यायिक प्रणाली के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. आधुनिक तकनीक, उच्च सुरक्षा, पर्याप्त चैंबर, और सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस यह न्यायिक परिसर आने वाले वर्षों तक न्याय वितरण व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाएगा. इस नए भवन से न्यायपालिका की कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी.
First Published :
November 10, 2025, 09:21 IST
homerajasthan
सीकर में यहां बन रहा है नया कोर्ट भवन, जानें लागत और कब तक काम होगा पूरा



