National

ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर WHO ने दी चेतावनी, मौतों की संख्या में हो सकता है इजाफा | who says number of deaths due to omicron variant can increase

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है। संगठन ने चेतावनी भी दी है कि इससे अस्पताल भरने के साथ ही कोरोना से होने वाली मृत्युदर में भी इजाफा हो सकता है।

नई दिल्ली

Published: December 14, 2021 08:19:24 pm

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल हैं। वहीं दुनियाभर में इस वेरिएंट के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वेरिएंट को पहले ही खतरनाक बता रहा था। साथ ही लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दे रहा था। वहीं अब WHO ने ओमिक्रॉन को लेकर एक और टिप्पणी कर दी है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इन नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, इससे अस्पताल भरने के साथ ही कोरोना से होने वाली मृत्युदर में भी इजाफा हो सकता है। अप्रयत्क्ष रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में कोरोना की अगली लहर ला सकता है।

who says number of deaths due to omicron variant can increase

who says number of deaths due to omicron variant can increase

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों से मांगी जानकारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा कि वैश्विक स्तर पर वैरिएंट आफ कंसर्न जुड़े मामलों की संख्या बढ़ रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि ओमिक्रॉन से अस्पतालों के भरने और मौतों की संख्या में बढ़ सकती है। संगठन ने यह भी कहा कि नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की स्थिति का ठीक से आंकलन करने के लिए और अधिक जानकारी की आवश्यकता है। संगठन ने देशों से कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हमारे साथ साझा करें, जिससे इस बारे में अध्ययन किया जा सके।

60 से ज्यादा देशों में फैल चुका है ओमिक्रॉन
WHO ने कहा कि पिछले हफ्ते नए वैरिएंट को लेकर कई जानकारियां मिली थीं। इस दौरान बताया गया कि यह वेरिएंट किस हद तक फैलेगा और इसमें नए म्यूटेशन की संख्या कितनी है। मौजूदा जानकारी और परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि नए वैरिएंट का महामारी पर एक बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। कुछ ही दिनों में यह वेरिएंट दुनियाभर के 60 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।

यह भी पढ़ें: गोवा: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चुनाव आते ही करने लगीं गंगा स्नान बता दें कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। वहीं देश में इस वेरिएंट से पहली मौत भी हो गई है। इसके बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हो गए हैं। इसके चलते उन्होंने ब्रिटेन में कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। जिससे कोरोना के इस नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ा जा सके।
newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj