Rajasthan Cabinet Expansion: CM, 2 Deputy CM And One Cabinet Minister From Jaipur | राजस्थान सरकार: जयपुर से सीएम, दो उपमुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री, जानिए पिछली सरकार में कैसा था जयपुर का प्रभाव

जयपुरPublished: Dec 31, 2023 08:49:41 am
Rajasthan Cabinet Expansion: राज्य की नई सरकार में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व झोटवाड़ा विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही और बढ़ गया है। राठौड़ ने शनिवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
Rajasthan Cabinet Expansion: राज्य की नई सरकार में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व झोटवाड़ा विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही और बढ़ गया है। राठौड़ ने शनिवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा तीन सदस्य जयपुर जिले से हो गए हैं। शर्मा सांगानेर से पहली बार विधायक चुनकर सदन में पहुंचे हैं। उनके साथ विद्याधर नगर विधायक दियाकुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को पूर्व में ही उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा चुकी है।