Rajasthan

Rajasthan Breaking News: Trump Jr in Udaipur Wedding, VIP Wedding in Pali, Kidnapping Gang Busted in Abu Road

Rajasthan News Live: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर उदयपुर में एक वेडिंग ऑफ द ईयर समारोह में शामिल होने के लिए पहुँचे हैं. वे संगीत संध्या में शामिल होने के लिए रात करीब 12:15 के बाद सिटी पैलेस पहुँचे थे. यह संगीत संध्या ग्रैंड लेवल पर आयोजित हुई, जिसमें वरुण धवन, कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडीज की परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रही. दूल्हे और दुल्हन के डांस ने भी मेहमानों का मन मोह लिया. संगीत संध्या को करण जौहर और सोफिया चौधरी ने होस्ट किया.

पाली: राज्यपाल ओम माथुर की पोत्री का विवाह समारोहपाली में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोत्री कोमल वीरेंद्र माथुर की शादी आज है. इस समारोह में देशभर से कई वीआईपी मेहमान आज रणकपुर पहुँचेंगे. इनमें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका, मिजोरम के राज्यपाल वी के सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, और कई मंत्री शामिल हैं. देशभर से बड़ी संख्या में मेहमानों के पहुँचने को लेकर रणकपुर में व्यापक तैयारियाँ की गई हैं.

आबूरोड में फिरौती गैंग का पर्दाफाशरिको पुलिस ने आबूरोड में फिरौती गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह खुलासा 12 नवंबर को हुए अपहरण व फिरौती प्रकरण से जुड़ा है. 2 बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की और 15 हज़ार रुपये हड़प लिए. इसके बाद उसे तहलेटी में एक कमरे में बंधक बनाकर 50 हज़ार की और मांग की गई. थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों, योगेश गुर्जर और मयंक पाण्डेया को गिरफ्तार किया. पुलिस अब इस गैंग की बाकी कड़ियों की भी जांच कर रही है.

माउंट आबू: स्वायत्त शासन विभाग में पदोन्नतिमाउंट आबू से स्वायत्त शासन विभाग में पदोन्नति से जुड़ी खबर है. विभाग ने JEN से AEN पद पर पदोन्नति की है, जिसके तहत 16 JEN पदोन्नत होकर AEN बने हैं. नगर पालिका में कार्यरत JEN ललित भारद्वाज भी AEN बने हैं. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने इसके आदेश जारी किए.

सिरोही जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदलसिरोही जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने 19 निरीक्षकों की नई पोस्टिंग की है. इनमें कैलाशदान को पालड़ी, ओमप्रकाश को कैलाशनगर, प्रवीण कुमार को मंडार, कमलेश गहलोत को अनादर, गंगाप्रसाद को कालंद्री, अशोक सिंह को बरलूट, महेंद्र सिंह को पिंडवाड़ा, ओमप्रकाश को सरूपगंज, गीता सिंह को रोहिड़ा, कैलाशदान को कोतवाली, दलपत सिंह को आबू पर्वत, प्रदीप डांगा को आबूसदर, छैल सिंह को साइबर थाना, सरिता विश्नोई को महिला थाना, अमराराम खोखर को सीए अपराध शाखा, दर्शन सिंह को मानव तस्करी, माया पंडित को SIUCAW, ओमकरण को त्वरित अनुसंधान सैल और भवानी सिंह को एसी/एसटी सैल में भेजा गया है.

कोटा: वन भूमि पर मृत मवेशियों को दफनाने का मामलाकोटा में वन विभाग की जमीन के बड़े हिस्से को मुर्दा मवेशियों की कब्रगाह बनाए जाने का मामला सामने आया है. शहर भर के मृत मवेशी बीते 14 सालों से भामाशाह मंडी से सटे वन क्षेत्र में डाले जा रहे थे. इस मामले में निगम के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वन विभाग ने ठेकेदार के कई वाहन भी जब्त किए हैं. वन विभाग की टीम को कार्रवाई के दौरान मौके पर कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली हैं, जो जांच का विषय हैं.

जोधपुर: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का दौरालोकसभा स्पीकर ओम बिरला कुछ देर बाद इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट से जोधपुर पहुँचेंगे. एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारी उनकी अगुवाई करेंगे. वे होटल श्रीराम इंटरनेशनल में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे आज ही दोपहर 12:35 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj