सरिस्का में टाइगर फैमिली की धमाकेदार एंट्री, 3 शावकों संग बाघिन और ताकतवर युवराज कैमरे में हुआ कैद, देखें वीडियो

Last Updated:January 11, 2026, 07:00 IST
Sariska Tiger Reserve: अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघ, बाघिन और उनके शावकों की लगातार रोमांचक साइटिंग देखने को मिल रही है. खासकर बाघिन ST-30 अपने शावकों के साथ टहला रेंज में सक्रिय है. पर्यटक जिप्सी में सवार होकर इस दुर्लभ नजारे को कैमरों में कैद कर रहे हैं. काला कुआं और बफर रेंज में टाइगर और उनके शावकों की लगातार दिखती झलक से सरिस्का सफारी और भी आकर्षक बन गई है.
ख़बरें फटाफट
Sariska Tiger Reserve: अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में पिछले कई दिनों से पर्यटकों को लगातार बाघ, बाघिन और उनके शावकों की रोमांचक साइटिंग देखने को मिल रही है. खासतौर पर बाघिन ST-30 अपने शावकों के साथ सरिस्का की टहला रेंज में सक्रिय रूप से विचरण करती नजर आ रही है. बाघिन और शावकों की यह नजदीकी झलक देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला.
बाघिन ST-30 ट्रैक के किनारे बनी दीवार को कूदकर ट्रैक पर टहलती हुई दिखाई दी. वहीं उसके शावक दीवार पर बैठे हुए नजर आए. इस दौरान जिप्सी में सवार पर्यटकों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया, जिससे वे बेहद उत्साहित दिखे. हालांकि जंगल में इस तरह टाइग्रेस की ट्रैक के बीच में शावकों के साथ आकर दिखना आमतौर पर नहीं होता है.
सरिस्का का सबसे ताकतवर टाइगर भी आया नजर
सरिस्का टाइगर रिजर्व के काला कुआं क्षेत्र में पर्यटकों को टाइगर की साइटिंग देखने को मिली. यहां दो पर्यटकों की जिप्सी के सामने सरिस्का का सबसे ताकतवर टाइगर अचानक ट्रैक पर आ गया, जिसका लोगों ने दीदार किया. सरिस्का में टाइगर्स की लगातार हो रही साइटिंग से पर्यटक उत्साहित हैं. इससे पहले पिछले दिनों बफर रेंज के अंधेरी क्षेत्र में भी शाम बाघिन एसटी-2302 के साथ दो शावक दिखे. पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया. सरिस्का में सफारी के दौरान पर्यटकों को टाइगर्स की लगातार साइटिंग सुखद संकेत है.
सरिस्का टाइगर रिजर्व में अभी हैं 50 टाइगर
जंगल में लगातार हो रही साइटिंग की वजह से ही अब अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां देश और विदेश से बड़ी संख्या में घूमने पर्यटक आ रहे हैं. अभी सरिस्का टाइगर रिजर्व में 50 टाइगर हैं. वहीं बफर जोन में भी टाइगर की संख्या 11 हो गई है. जहां आए दिन टाइग्रेस शावक के साथ पर्यटकों को दिखाई दे रही है. अभी बफर जोन में भी शावकों की संख्या बढ़ी है.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
January 11, 2026, 07:00 IST
homerajasthan
सरिस्का में बढ़ रहा है बाघों का कुनबा, 3 शावकों के साथ नजर आई बाघिन



