Religion
exact date of Bhai Dooj 2023 brother tilak shubh muhurt bhaidooj puja vidhi chitragupt puja | Bhai Dooj Date: जानिए भाई दूज की सही डेट, जानें भाई के तिलक का शुभ मुहूर्त

भोपालPublished: Nov 13, 2023 10:18:56 pm
exact date of Bhai Dooj 2023 भाई दूज पांच दिवसीय दीपोत्सव का प्रमुख त्योहार है। यह कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में बहनें भाइयों का तिलक करती हैं और उनके भाग्योदय, लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं। आइये बताते हैं भाईदूज की सही डेट और मुहूर्त
भाई दूज कब है, जानें इसका मुहूर्त
यह है मान्यता
भाई दूज त्योहार कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार सूर्य पुत्र यम और उनकी बहन यमुना से जुड़ा हुआ है। मान्यता है कि यमराज ने यमुना को वरदान दिया था कि इस दिन जो भाई बहन से तिलक कराता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होगी। इसलिए हर साल भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक करने उनके घर पहुंचती हैं।