Rajasthan
UPSC 2022: हेड कांस्टेबल की नौकरी के साथ रोज 6 घंटे पढ़कर पास किया UPSC
02

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल का पद उन्होंने 2009 में पाया. इसी पद पर रहते हुए राम भजन कुमार ने अपने सीनियर्स को सलामी पेश की. अब वे खुद ऐसे मुकाम पर होंगे जहां उन्हें भी सलामी दी जाएगी. एक से दूसरे पद तक आने के लिए उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की. ये सिर्फ वही अच्छी तरह जानते हैं. कितनी रातें वे सोए नहीं. कितनी ही बार वीकेंड आया और निकल गया, लेकिन पढ़ाई के आगे उन्हें कुछ मालूम नहीं चला.