ACB looking for Thanaprabhari, Head constable spilled the secret | थानाप्रभारी की तलाश कर रही एसीबी, हैड कांस्टेबल ने उगले राज
पुलिस गिरफ्त में चल रहे हैड कांस्टेबल से एसीबी कर रही पूछताछ
जयपुर
Published: October 02, 2022 11:56:23 am
15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी की गिरफ्त में चल रहे विराट नगर थाने के हैड कांस्टेबल नरेश शर्मा से एसीबी पूछताछ कर रही है। एसीबी अब इस मामले में फरार चल रहे विराट नगर थानाप्रभारी कैलाश चन्द्र मीणा की तलाश कर रही है। मीणा हैड कांस्टेबल के ट्रेप की खबर मिलने के बाद भूमिगत हो गए थे। इससे पहले एसीबी ने उनकी कई जगह तलाश भी की, लेकिन वह नहीं मिले। उधर एसीबी से पूछताछ में हैड कांस्टेबल ने कई महत्वपूर्ण बाते बताई है जिनकी एसीबी जांच कर रही हैं। गौरतलब है कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी जिसमें बताया था कि परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि विराट नगर थाने का हैड कांस्टेबल नरेश शर्मा जो थानाप्रभारी कैलाश चन्द्र मीणा का रीडर भी है। वह बलात्कार के मुकदमें में मदद करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। नरेश शर्मा उससे 15 हजार रुपए मांग रहा था। इस पर पुलिस ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो वह सही पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जिस समय एसीबी ट्रेप कर रही थी उस समय थानाप्रभारी अपने शाहपुरा निवास पर थे। जैसे ही उन्हें भनक लगी कि हैड कांस्टेबल को ट्रेप कर लिया गया तो वह भाग छूटे।

थानाप्रभारी की तलाश कर रही एसीबी, हैड कांस्टेबल ने उगले राज
अगली खबर