Rajasthan
राजस्थान का छिपा रत्न! जहां दो नदियों का मिलन रचता है अद्भुत नजारा, पर्यटन का बन सकता है बड़ा केंद्र

उदयपुर. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदियों का संगम देखने लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं. वहां एक तरफ से मिट्टी युक्त गाद वाला पानी आता है और दूसरी ओर से साफ पानी, जो मिलकर पवित्र गंगा का रूप लेता है. ठीक वैसा ही एक अद्भुत प्राकृतिक संगम उदयपुर जिले में भी देखने को मिलता है, जहां दो अलग-अलग स्वभाव की नदियां मिलकर एक नई धारा का निर्माण करती हैं. यह दृश्य किसी भी मायने में उत्तराखंड के संगम से कम नहीं है.