Entertainment
Filmfare Awards 2025 Live: अवॉर्ड शो में शाहरुख का आइकॉनिक पोज, डांस से अनन्या पांडे ने बिखेरा जलवा

सुभाष साहू ने फिल्म किल के लिए बेस्ट साउंड डिजाइ का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. ‘रीडिफाइन’ ने ‘मुंज्या’ के लिए बेस्ट वीएफएक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. बोस्को-सीजर ने फिल्म ‘बेस्ट बॉयज’ के गाने ‘तौबा तौबा’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.