Rajasthan
बाड़मेर का अनोखा मेला! बच्चों की TMS करेंसी में होती है पूरी खरीददारी, देखें वीडियो

बाड़मेर का अनोखा मेला! बच्चों की TMS करेंसी में होती है पूरी खरीददारी
Barmer Unique Mela: बाड़मेर के द मॉडर्न स्कूल का मेला साल में एक बार अनोखे मेले का आयोजन होता है.मेले में बच्चों द्वारा बनाई गई TMS करेंसी ही मान्य होती है. बच्चों द्वारा बनाए गए स्टॉल, खेल और क्राफ्ट आइटम्स की खरीददारी इसी करेंसी से होती है.आगंतुक पहले अपनी भारतीय मुद्रा बदलते हैं और फिर स्टॉल, खेल और क्राफ्ट आइटम्स में खर्च करते हैं. स्कूल का यह नवाचार बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है.
homevideos
बाड़मेर का अनोखा मेला! बच्चों की TMS करेंसी में होती है पूरी खरीददारी




