जयपुर में सेना दिवस परेड 2026 के कर्टेन रेजर समारोह का भव्य आयोजन

सप्त शक्ति कमांड की देखरेख में सेना दिवस परेड 2026 के कर्टेन रेजर समारोह का भव्य आयोजन जेईसीआरसी विश्वविद्यालय, जयपुर में किया गया. यह समारोह भारतीय सेना के अदम्य साहस, त्याग और अडिग भावना का उत्सव रहा. कार्यक्रम के माध्यम से सेना की निस्वार्थ सेवा, साहस और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता जैसे मूल्यों को प्रदर्शित किया गया, जिससे युवाओं और नागरिकों को देशभक्ति, कर्तव्य और राष्ट्रीय एकता की भावना अपनाने की प्रेरणा मिली.
समारोह में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही. उन्होंने भारतीय सेना की उच्च पेशेवर क्षमता, अदम्य साहस और गौरवशाली वीर परंपरा की सराहना की. साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सेना की महत्वपूर्ण और स्थायी भूमिका को रेखांकित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन सैन्य परंपरा और शौर्य के साथ राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा.
सोर्स: रक्षा मंत्रालय
सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने अपने संबोधन में सशस्त्र बलों और राजस्थान की जनता के बीच अटूट संबंध पर जोर दिया. उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण के प्रति सेना की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सैन्य छावनी से बाहर, पिंक सिटी जयपुर में आयोजित इस ऐतिहासिक और अपने-आप में प्रथम-प्रकार की सेना दिवस परेड का साक्षी बनें. उन्होंने कहा कि यह परेड भारत की सैन्य शक्ति और संचालनात्मक उत्कृष्टता का भव्य प्रदर्शन होगी.
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, वेटरन्स, सैनिक एवं उनके परिवार, एनसीसी कैडेट्स, तथा जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. समारोह के दौरान वीर नारियों और वेटरन अचीवर्स को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान सैनिकों और उनके परिवारों के बलिदान तथा वेटरन्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट योगदान के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा.
कार्यक्रम के दौरान सेना दिवस परेड 2026 का टीज़र भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें भारतीय सेना की समृद्ध परंपरा, गौरवशाली विरासत और उत्कृष्ट संचालनात्मक उपलब्धियों को दर्शाया गया. टीज़र को उपस्थित दर्शकों ने बड़े उत्साह और प्रशंसा के साथ देखा.
सेना दिवस परेड 2026 के कर्टेन रेजर समारोह ने राष्ट्र की ओर से वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और गौरव की भावना को दोहराया. साथ ही इस आयोजन ने क्षेत्र में सैन्य–सिविल संबंधों को और मजबूत किया. नागरिकों से अपील की गई कि वे इस ऐतिहासिक परेड में शामिल होकर देश की सेवा में तत्पर पुरुषों और महिलाओं के साहस और समर्पण का सम्मान करें और उसका उत्सव मनाएँ.



