चोरी के आभूषण खरीदने वाले तीन सुनार गिरफ्तार

चित्रकूट थाना पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले तीन सुनारों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि चित्रकूट निवासी राघवेन्द्र ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनके घर में दिन में दोपहर के खिड़की की ग्रिल हटाकर नकबजनी की वारदात हुई। इस मामले में पुलिस ने हसनपुरा निवासी शबाना किन्नर को पकड़ा था। जिसने तीन दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदात करनी कबूल की थी। पुलिस पूछताछ में उसने सुनारों को चोरी का माल बेचना बताया था। आरोपी वारदात के समय बुलेट मोटरसाईकिल काम में लेता था और अकेले ही वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस ने आरोपी शबाना किन्नर से पूछतछ की तो उसने तीन सुनारों को माल बेचना बताया, जिसमें जयसिंहपुरा खोर निवासी खेमराज सैनी फर्म दीपांक्षा ज्वैलर्स हसनपुरा, आगरा रोड कानोता निवासी दीपक सोनी फर्म मनीरामजी की कोठी जौहरी बाजार में ढलाई की दुकान और केजीबी का रास्ता जौहरी बाजार जयपुर निवासी दिनेश जैन फर्म भगवती ज्वैलर्स केजीबी का रास्ता जौहरी बाजर में हैं। पुलिस ने शबाना किन्नर से चोरी किए सोने चांदी के आभूषणों को आरोपियो को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने खेमराज सैनी, दीपक सैनी, दिनेश जैन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने इस वारदात के अलावा भी दर्जनों चोरी की वारदातों का माल आरोपी से खरीदना बताया हैं। पुलिस आभूषण की बरामदगी का प्रायस कर रही हैं।