Office of the Secretary of PWD Department saved from attachment, video | VIDEO : ‘कुर्की’ से बचा पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव का दफ्तर
जयपुरPublished: Oct 21, 2022 07:47:58 pm
राजस्थान रोडवेज के बाद आज पीडब्ल्यूडी विभाग पर भी कुर्की की कार्रवाई हो सकती थी। कॉमर्शिलय कोर्ट क्रम संख्या एक के आदेश पर स्पेशल सेल की टीम कुर्की का आदेश लेकर पीडब्ल्यूडी सचिव चिनहरी मीणा के दफ्तर पहुंच गए।

‘कुर्की’ से बचा पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव का दफ्तर
जयपुर। राजस्थान रोडवेज के बाद आज पीडब्ल्यूडी विभाग पर भी कुर्की की कार्रवाई हो सकती थी। कॉमर्शिलय कोर्ट क्रम संख्या एक के आदेश पर स्पेशल सेल की टीम कुर्की का आदेश लेकर पीडब्ल्यूडी सचिव चिनहरी मीणा के दफ्तर पहुंच गए। कुर्की आदेश देख सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद विभाग के सचिव की ओर से एक अंडरटेकिंग दी गई हैं, जिसमें डिक्री संबंधी आदेश की पालना एक माह में करने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2006 में पीडब्ल्यूडी ने एक ठेकेदार के कार्य में कमी बताते हुए उसकी बैंक गारंटी को अपने खाते में जमा करवा लिया। जबकि ठेकेदार का तर्क था कि उसकी कोई गलती नहीं है। ऐसे में जब मामला कोर्ट में गया तो एक साल पहले आर्बिटेशन के जज एसपी पाठक ने 20 लाख 51 हजार की डिक्री के आदेश दिए। लेकिन, विभाग की ओर से डिक्री की पालना नहीं की गई। ऐसे में स्पेशल सेल कुर्की के आदेश के बाद सचिव के दफ्तर पहुंची।
सम्बधित खबरे