चंबल रिवर फ्रंट के राजपूताना घाट पर निकला यह खतरनाक जीव, पर्यटकों में बना डर का माहौल

शक्ति सिंह/कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा में इन दिनों जंगल से निकलकर जीव जंतु रिहायशी इलाकों में बने मकानों में पहुंच रहे है. आए दिन मकान के अंदर किचन, बाथरूम, रूम से सांप, मॉनिटर लिजर्ड का रेस्क्यू किया जाता है. तो वहीं मगरमच्छ भी कभी सड़कों पर तो कॉलोनी में भी नदी नालों से निकालकर पहुंच जाते हैं. इसी कड़ी में कोटा के टूरिस्ट पैलेस चंबल रिवर फ्रंट पर अचानक एक अजगर का बच्चा आ गया जिसके आ जाने से वहा मौजूद पर्यटक देखकर दहशत में आ गए. जिसके बाद तुरंत वहां के सिक्योरिटी ने स्नेक कैचर को सूचित किया.
चंबल रिवर फ्रंट से घुस आया अजगर का बच्चा
दरअसल, चंबल रिवर फ्रंट के राजपूताना घाट पर चार से पांच फीट लंबा अजगर का बच्चा आ गया. यहां पर्यटक भी मौजूद जो अजगर के बच्चे को देखकर दहशत में आ गए. इंचार्ज ने तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को फोन कर बुलाया. जिन्होंने सफलतापूर्वक अजगर के बच्चे का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया और वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया.
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर 4 से 5 फीट लंबा अजगर का बच्चा आ गया. वहां पर कई पर्यटक भी मौजूद थे जो अजगर के बच्चे को देखकर डर गए. सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर सफलतापूर्वक अजगर के बच्चे का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.
जंगली जानवरों के रेस्क्यू के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
गोविंद शर्मा ने बताया कि यह जीव-जंतु भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर बाहर आ जाते हैं. ऐसे में अगर इन्हें कोई परेशान ना करें तो यह किसी पर अटैक नहीं करते. अगर सांप मॉनिटर लिजर्ड मकान या फिर किसी कॉलोनी में भी निकले तो भी उसे मारे नहीं, इन बेजुबान जीव जंतुओं का रेस्क्यू करने के लिए मुझे 9602987347 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 01:22 IST