Entertainment

‘चमकीला’ का ‘टिक्की’ है बड़ा फेमस, शाहिद-रणवीर संग किया है काम, पहली सैलरी करवा रखी है फ्रेम

Amar Singh Chamkila Star Anjum Batra: फेमस पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) पर बनी मूवी ‘चमकीला’ (Chamkila) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है। इसमें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) उनका किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं इम्तियाज अली। दिलजीत की को-स्टार हैं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)।

चमकीला में निभाया टिक्का का रोल

इस मूवी में चमकीला के दोस्त केसर सिंह टिक्की उर्फ टिक्की का रोल प्ले किया है अंजुम बत्रा (Anjum Batra) ने। उनकी एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। मगर ये पहली बार नहीं है जब वो किसी मूवी में दिखाई दिए हों। वो 15 साल से टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने दिलजीत से पहले शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: प्यार में धोखा खा चुकी विद्या बालन ने दिया सफल शादी का मंत्र, ‘पति-पत्नी और वो’ पर खुलकर रखी राय

cham1.jpg

लोगों ने सुनाए थे ताने

अंजुम बत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले जब वो मुंबई गए थे तो लोग उन्हें ताना देते थे कि ये क्या एक्टर बनेगा, शक्ल देखी है अपनी। इतने तानों और काफी संघर्ष करने के बाद अंजुम बत्रा को पहला बड़ा ब्रेक देव डी के रूप में मिला था। अनुराग कश्यप की इस मूवी के लिए इनको 35 हजार रुपये मिले थे।

यह भी पढ़ें: Salman Khan House Photos: 1BHK फ्लैट में रहते हैं सलमान खान, तस्वीरों के साथ जानिए क्या है कीमत

anjum_batra_devd.jpg

पहली सैलरी को करवा लिया था फ्रेम

अपनी पहली सैलरी के चेक को इन्होंने फ्रेम करवा कर रख लिया था। उसके बाद बत्रा ने कई फिल्मों में काम किया। ये टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में भी काम कर चुके हैं। अंजुम कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

cham12.jpg

अंजुम बत्रा की फिल्में

इनकी कुछ यादगार फिल्में हैं ‘लव शव ते चिकन खुराना’ ‘जर्सी’, ‘83’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’। इसी के साथ ही ये पंजाबी फिल्मों में काम करते दिखाई दे जाते हैं। ‘देव डी’ स्टार अंजुम का कहना है कि चमकीला में उनकी एक्टिंग उनके घरवालों सहित पूरे पिंड यानी गांव वालों को पसंद आई है। वो इस बात से बड़े खुश हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj