SI Post Jobs: राजस्थान पुलिस में एसआई पदों पर भर्तियां, 14 जुलाई तक है आवेदन का मौका

महत्वपूर्ण डेट, शैक्षिक योग्यता और आयु
एसआई/प्लाटून कमांडर – 81 पद
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 30 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2021
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा- 20 से 25 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
शारीरिक योग्यता-
ऊंचाई (न्यूनतम):
पुरुष: 168 सेमी
महिला: 152 सेमी
छाती (न्यूनतम):
पुरुष: 81-86 सेमी
वजन (न्यूनतम):
महिला: 47.5 किग्रा
आवेदन कैसे करें-
इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल बेवसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क
राजस्थान डोमिसाइल के जनरल के लिए: 400 रुपये
राजस्थान अधिवास के एससी / एसटी / के लिए: 350 रुपये
जनरल (वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है): 350 रुपये
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा कर सकता है.