Earthquake of magnitude 5.9 strikes Panama | पनामा में 5.9 तीव्रता के भूकंप से मचा हड़कंप

जयपुरPublished: Aug 03, 2023 02:27:19 pm
Earthquake In Panama: पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। अब आज पनामा में भूकंप का नया मामला देखने को मिला है।
Earthquake in Panama
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिला है और वो भी तेज़ी से। और यह बात किसी से छिपी नहीं है। आज भूकंप का एक और मामला देखने को मिला है और यह पनामा (Panama) में आया। पनामा में आया यह भूकंप बुरिका () शहर से 266 किलोमीटर साउथ में आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 रही। पनामा में आया यह भूकंप भारतीय समयानुसार आज, गुरूवार, 3 अगस्त को सुबह करीब 6 बजकर 55 मिनट पर आया। पनामा की सिविल एजेंसी ने इस भूकंप की जानकारी दी और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।