Bharatpur News: केवलादेव नेशनल पार्क में फिर दिखा पैंथर, प्रशासन हुआ अलर्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

Last Updated:March 19, 2025, 16:48 IST
Bharatpur News: जिले के प्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क में पैंथर का मूवमेंट होने से प्रशासन और वन विभाग सतर्क हो गया है. पार्क में सुबह टहलने जाने वाले लोगों पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. साथ ही पार्क क्षेत…और पढ़ेंX
केवलादेव नेशनल पार्क में फिर दिखा पैंथर
हाइलाइट्स
केवलादेव नेशनल पार्क में पैंथर दिखने से प्रशासन सतर्कसुबह टहलने और मंदिर जाने पर अस्थाई रोकपर्यटकों को सतर्क रहने और निर्धारित रास्तों पर चलने की सलाह
भरतपुर:- जिले के प्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क में एक बार फिर पैंथर के मूवमेंट का पता चला है, जिससे वन विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है. पार्क के पाइथन पॉइंट के घसौला क्षेत्र में कैमरा ट्रैप में पैंथर की तस्वीरें कैद हुई हैं. इसके अलावा पार्क में तैनात निगरानी दल ने भी इस जंगली शिकारी को देखा है. वन विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके
प्रशासन ने उठाया ये कदमआपको बता दें, कि केवलादेव नेशनल पार्क प्रशासन ने इस खतरे को देखते हुए कुछ अहम कदम उठाए हैं. पार्क में सुबह टहलने जाने वाले लोगों पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. साथ ही पार्क क्षेत्र में स्थित मंदिर में पूजा करने जाने वालों के लिए भी प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है, कि यह निर्णय किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लिया गया है.
डीएफओ ने दी जानकारीकेवलादेव के डीएफओ मानस सिंह ने लोकल 18 को बताया, कि पैंथर का मूवमेंट पिछले कुछ दिनों से दर्ज किया जा रहा है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया, कि आम पर्यटकों के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. पर्यटकों को पार्क के निर्धारित रास्तों से ही गुजरने की सलाह दी गई है, ताकि वे किसी भी संभावित खतरे से बच सकें. पर्यटकों को सतर्क करने के लिए पार्क के प्रवेश द्वार और अन्य प्रमुख स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. इन बोर्डों पर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, कि किसी भी हालत में मुख्य मार्ग को छोड़कर अंदर न जाएं
वन विभाग हुआ सतर्कआपको बता दें, कि यह पहली बार नहीं है, जब केवलादेव नेशनल पार्क में पैंथर देखा गया है. करीब डेढ़ महीने पहले भी यहां इसी तरह का मूवमेंट दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में पैंथर लापता हो गया था. अब एक बार फिर उसके दिखाई देने से वन विभाग सतर्क हो गया है, और लगातार निगरानी की जा रही है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. वहीं, टीम लगातार पार्क के अलग-अलग हिस्सों में गश्त कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके, कि पैंथर कहीं भी पर्यटकों या स्थानीय लोगों के लिए खतरा न बने
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 16:48 IST
homerajasthan
केवलादेव नेशनल पार्क में फिर दिखा पैंथर, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी