लोगों का फेवरेट सेल्फी पॉइंट है हवाई बुर्ज, यहां से देखें शहर का भव्य नजारा

पीयूष पाठक/अलवर. आजकल युवा अलग-अलग जगह जाकर सेल्फियां और अलग अलग पोज में फोटोस क्लिक कर सोशल मीडिया पर डालते हैं. फोटो क्लिक करने से पहले लोग उस जगह की खासियत भी जानना चाहते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से अलवर शहर के बाला किला के नीचे बने हवाई बुर्ज, जिसे कई लोग सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं. यह लोगों के लिए सेल्फी के लिए बेहतर ऑप्शन बन रहा है.
यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं. हवाई बुर्ज सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर रेंज में स्थित है. इस कारण यह आने वाले पर्यटक भी सेल्फी पॉइंट पर जाने से नहीं चूकते. हवाई बुर्ज से अलवर शहर का भव्य नजारा दिखाई पड़ता है.
दिखता है शहर का भव्य नजारा
अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच बसे हुए हवाई बुर्ज पर लोग आकर आनंदित हो जाते हैं. यहां से अलवर शहर का भव्य नजारा दिखाई देता है. यहां पर रखी गई पुराने समय की तोप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां पर आने वाले लोग तोप के साथ भी फोटो लेते हैं. पिछले कुछ समय तक यहां पर लगी रेलिंग को हटाकर फिर से नई रेलिंग लगाई गई है, जिससे अब यहां आने जाने वालों को कोई खतरा नहीं रहता है. सेल्फी प्वाइंट सरिस्का टाइगर रिजर्व की बफर रेंज में स्थित है. बफर रेंज की सैर करने वाले पर्यटक इस सेल्फी पॉइंट पर जाना नहीं चूकते हैं.
पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़
बाला किला के नीचे बने सेल्फी प्वाइंट अपने आप में ही एक ऐसी जगह है, जहां लोग आकर सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाते. हवाई बुर्ज पर पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. पर्यटन सीजन के दौरान यहां पर आने वाले लोगों को सेल्फी लेने के लिए कई समय तक इंतजार करना पड़ता है. हवाई बुर्ज से नीचे देखने की और एक तरफ शहर का भव्य नजारा दिखाई देता है, तो दूसरी और हरियाली दिखाई देती है. जो अपने आप में एक विहंगम दृश्य है.
ये सेल्फी पॉइंट भी फेमस
अलवर शहर में हवाई बुर्ज के साथ-साथ कई ऐसे सेल्फी पॉइंट है, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें नेहरू पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, मोती डूंगरी, सिलीसेढ़, जयसमंद चैतन्य सेल्फी पॉइंट है. जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. शहर के बीचो-बीच होने से कई पर्यटन स्थलों पर छुट्टी के दिन काफी भीड़ दिखाई देती है.
स्वान का नाम था विक्टर
हवाई बुर्ज के पास ही एक ऐसा स्मारक बना हुआ है जहां एक स्वान की समाधि बनी हुई है. इतिहासकार हरिशंकर गोयल के अनुसार यह स्वान राजा महाराजाओं के समय में तोप की टेस्टिंग करता था. कहां जाता है कि इस स्वान का नाम विक्टर था जो अपने हाथों से तोप को चलकर टेस्ट करता था. हवाई बुर्ज पर आने वाले लोग इस समाधि तक पहुंचना भी नहीं भूलते.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 11:12 IST