Delhi Jal Board में नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, 54000 से अधिक है मंथली सैलरी

Delhi Jal Board Recruitment 2025: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में नौकरी (Sarkari Naukri) की पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. अगर आप भी दिल्ली जल बोर्ड में इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखते हैं और इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2025 के तहत कुल 131 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो 15 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अगर आप भी काम करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी पाने की जरूरी योग्यताउम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए.
दिल्ली जल बोर्ड में चयन होने पर मिलेगी सैलरीजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन दिल्ली जल बोर्ड के इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 54,162 रुपये मंथली भुगतान किया जाएगा.
GATE स्कोर है जरूरीदिल्ली जल बोर्ड में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग (CE) में पिछले तीन वर्षों (2022, 2023 या 2024) में प्राप्त मान्य GATE स्कोर होना चाहिए. यह स्कोर 15 अप्रैल 2025, यानी आवेदन की अंतिम तिथि तक वैलिड माना जाएगा.
ऐसे होगा यहां सेलेक्शनचयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन केवल GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा, जो मेरिट लिस्ट तय करने का एकमात्र मापदंड होगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनDelhi Jal Board Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकDelhi Jal Board Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
दिल्ली जल बोर्ड के लिए ऐसे करें आवेदनइच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से नीचे दिए गए पते पर जमा करना होगा.डायरेक्टर (प्रशासन एवं कार्मिक)कमरा संख्या – 202, दूसरी मंज़िलवरुणालय फेज-II, करोल बागनई दिल्ली – 110005
ये भी पढ़ें…गांव से निकलकर रचा इतिहास, CDS में हासिल की 7वीं रैंक, अब सेना में बनेंगे अफसरदृष्टि कम, लेकिन नजरिया था साफ, रोजाना की 8 घंटे की पढ़ाई, अब यहां से कर रहे हैं B.Tech