List Of Selected Candidates Released On Website After Physical Efficie – शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाईट पर जारी

छठी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019

छठी बटालियन आरएसी, धौलपुर में कानिस्टेबल भर्ती की सामान्य ड्यूटी में 166 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 अप्रेल को आयोजित शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा में चयन किए गए 146 अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाईट http://www.police.rajasthan.gov.in एवं कार्यालय कमाण्डेन्ट, छठी बटालियन आरएसी, धौलपुर व एसपी आफिस धौलपुर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि विज्ञापित 166 पदों में से 18 पद स्पोर्ट्स कोटा हेतु आरक्षित रखें गए है। तथा एक पद सामान्य महिला एवं एक पद एससी महिला का उच्च न्यायालय, राजस्थान जयपुर के आदेश की अनुपालना में रिक्त रखा गया हैं। छठी बटालियन आरएसी, धौलपुर के कमांडेंट केसर सिंह शेखावत ने चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अपने समस्त मूल दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र इत्यादि तथा सभी दस्तावेज की स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छायाप्रतियों सहित 22 अप्रेल को सुबह 10 बजे छठी बटालियन आरएसी धौलपुर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।