Jaipur News : गाय बचाने के फेर में 2 जवान भाई तालाब में डूबे, शव देखकर टूट गए परिजन, मच गया कोहराम

Last Updated:May 15, 2025, 16:13 IST
Jaipur Latest News : जयपुर के फुलेरा इलाके में तालाब में गिरी गाय को बचाने के फेर में दो चेचेरे भाइयों की मौत हो गई. हादसे के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे के शिकार हुए भाइयों में से एक नीट की तैयार…और पढ़ें
दोनों भाइयों में से एक 18 साल का और दूसरा 21 साल का था.
हाइलाइट्स
दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौतगाय बचाने के प्रयास में हुआ हादसाएक भाई नीट की तैयारी और दूसरा नर्सिंग कर रहा था
हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर ग्रामीण के फुलेरा इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गाय को बचाने के लिए फेर में दो भाइयों मौत हो गई. यह गाय पोंड में गिर गई थी और उससे निकला नहीं जा रहा था. यह देखकर एक भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने से वह उसमें डूबने लगा तो दूसरा भाई उसे बचाने आया. लेकिन वह भी फिर बाहर नहीं निकल पाया. इस घटना के बाद उनके गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना फुलेरा इलाके के आकोदा गांव में गुरुवार को हुई. हादसे के शिकार हुए भाइयों की शिनाख्त मनीष वर्मा (21) और विशाल वर्मा (18) के रूप में हुई है. दोनों चचेरे भाई थे. ये दोनों खेत में मवेशियों को चराने गए थे. उसी दौरान एक गाय वहां स्थित फार्म पोंड (कच्चा तालाब) में चली गई. यह देखकर विशाल उसे बचाने के लिए गया. लेकिन उसका पैर फिसल गया और पानी में डूबने लग गया. इससे वह चिल्लाने लगा.
ग्रामीणों के पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो चुकी थीउसके डूबता देखकर दूसरा भाई मनीष वर्मा दौड़ा. वह भी पोंड में कूद पड़ा लेकिन फिर बाहर नहीं निकल पाया. पानी में काफी देर तक संघर्ष करते हुए दोनों ही डूब गए. उनकी चीख चिल्लाहट सुनकर वहां से गुजर रहे किसी बालक ने उनको देखा. इस पर वह भागकर गांव गया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस मौके पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को बाहर निकाला.
एक भाई नीट की तैयारी और दूसरा नर्सिंग कर रहा थाहालांकि ग्रामीण और पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गए. लेकिन वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विशाल जयपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. जबकि मनीष एक दिन पहले ही नर्सिंग फाइनल का पेपर देकर गांव लौटा था. घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गाय को पोंड से बाहर निकाल लिया गया है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
गाय बचाने के फेर में 2 जवान भाई तालाब में डूबे, शव देखकर टूट गए परिजन