RBSE News: राजस्थान बोर्ड 12वीं की रद्द परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, पहले वाले सेंटर पर होगा एग्जाम

Last Updated:March 28, 2025, 20:31 IST
RBSE Rajasthan Board News: राजस्थान बोर्ड12वीं के कॉमर्स की व्यवसाय अध्ययन परीक्षा की नई डेट जारी हो गई है. इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र सीधे इस लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए टाइम टेबल …और पढ़ें
RBSE News: राजस्थान बोर्ड की कैंसिल हुई परीक्षा इस दिन आयोजित होगी.
RBSE Rajasthan Board News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं के कॉमर्स की व्यवसाय अध्ययन (Business Studies) परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है. इससे पहले यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसे अब 9 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए भी डिटेल देख सकते हैं.
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार यह परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होगी. परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है. पूर्व में आयोजित व्यवसाय अध्ययन परीक्षा को प्रिंटिंग संबंधी कारणों से रद्द कर दिया गया था. बोर्ड ने अब नई तिथि जारी कर छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान किया है.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचें और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहें.
ये भी पढ़ें…यूपी बोर्ड रिजल्ट का अभी करना पड़ेगा और इंतजार! जानें क्या है इसके पीछे की वजहट्रक ड्राइवर के बेटे का कमाल, NEET में मिला 720 में से 705 अंक, नंबर 1 कॉलेज से किया MBBS
First Published :
March 28, 2025, 20:31 IST
homecareer
राजस्थान बोर्ड 12वीं की रद्द परीक्षा इस दिन, पहले वाले सेंटर पर होगा एग्जाम