Local Weather: राजस्थान में गर्मी से एक दिन में 13 लोगों की मौत, आग उगल रहा सूरज, तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मंगलवार को भीषण गर्मी से 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. चूरू में तापमान आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर 50.5 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं बाड़मेर में पारा 46 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कई दिनों से 8 आठ शहरों का तापमान 46 डिग्री से तो 4 शहरों का तापमान 49 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो पारा गर्मी का नया रिकॉर्ड बना सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को गंगानगर में 49.4 डिग्री, पिलानी में 49 डिग्री, फलौदी में 49 डिग्री, करौली में 49 डिग्री, कोटा में 48.2 डिग्री, जैसलमेर में 48 डिग्री, बीकानेर में 48.3 डिग्री, धौलपुर में 48.3 डिग्री, फतेहपुर में 48.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा मौसम विभाग के अनुसार अभी राजस्थान में दो दिन भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. तीन दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने संभावना है. इससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 1 व 2 मई को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेंगी.
72 घंटे के लिए हीटवेव का अलर्ट जारीमौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव के दौर से पूर्वी राजस्थान में 30 मई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से राहत मिलने की संभावना है. आगामी 72 घंटों के लिए तीव्र हीटवेव को लेकर रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Heat Wave, Mausam News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 09:48 IST