Muhana Thana: Illegal Relation Murder – एक हसीना दो दीवाने, शराब पार्टी में आपस में झगड़ा, एक प्रेमी की मौत दूसरा फरार

मुहाना थाना इलाके में वारदात, प्रेमी की सिर कुचलकर हत्या, महिला भी गंभीर घायल, पति गिरफ्तार, दूसरा प्रेमी फरार

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक महिला और उसके दो प्रेमियों व पति में झगड़ा हो गया। जिसमें एक प्रेमी की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया वहीं उनका दूसरा प्रेमी फरार हो गया। पुलिस विवाद की वजह अवैध संबंधों को मान रही है और जांच में महिला सहित सभी लोग शराब के नशे में मिले हैं। सभी लोग खानाबदोश थे जो वहीं फुटपाथ व उसके आस—पास रहते हैं।
मुहाना मंडी समिति गेट के पास भैरू मंदिर है उसके पुजारी मदनमोहन ने मंगलवार सुबह पुलिस को फोन कर बताया कि मंदिर के पास की चाय की थड़ी पर एक युवक और महिला पड़े हुए हैं जिनके सिर से खून बह रहा है। जिस पर थाने की टीम मौके पर पहुंची। जिसने जांच के बाद पुरूष को मृत पाया और महिला की श्वास चल रही थी। इस पर महिला को अस्पताल भेजते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान बसंती पत्नी कन्हैयालाल निवासी गंगापुरा सिटी सवाईमाधोपुर के तौर पर हुई है। वहीं मृतक की पहचान भरतपुर निवासी मोहन्या के तौर पर हुई है।
नशे में हुआ विवाद
पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार बसंती का प्रेमी मुकेश शर्मा उसके डेरे पर आता जात था। उसका एक अन्य युवक मोहन्या से भी संबंध थे। सोमवार रात को बसंती, मुकेश, मोहन्या और उसके पति कन्हैया ने एक साथ नशा किया। इसी दौरान उनका विवाद हो गया। जिसमें मोहन्या और बसंती को मारा। इसमें मोहन्या की मौत हो गई और बसंती को गंभीर चोट आई। बसंती के पति कन्हैया का अन्य महिला कमली से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने कन्हैया और कमली को हिरासत में लिया है वहीं मुकेश फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।
मासूम बच्ची रोती रही
घायल महिला के पास ही उसकी दो साल की मासूम बच्ची रोती हुई मिली है। पुलिस बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है।
Show More