Bermo Chunav Result 2024: बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस की वापसी, BJP हुई बाहर

अधिक पढ़ें
Bermo Chunav Result 2024: झारखंड के बेरमो सीट से कांग्रेस के कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह 29375 वोटों के साथ चुनाव जीत चुके हैं. कुमार जयमंगल को कुल 90246 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम कुमार महतो को कुल 60871 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडे कुल 58352 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में, इस क्षेत्र से कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह विजयी हुए थे. उन्होंने 88,945 मत प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के योगेश्वर महतो को पराजित किया, जिन्हें 63,773 वोट मिले थे. इसके अलावा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) के काशी नाथ सिंह ने 16,546 वोट हासिल किए थे.
वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के योगेश्वर महतो ने 80,489 मतों के साथ जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह 67,876 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के काशी नाथ सिंह को 13,880 वोट मिले थे.