Rajasthan
Model code of conduct violation: Complaint C-Vigil, immediate action | आदर्श आचार संहिता उल्लंघन: सी-विजिल पर शिकायत, तुरंत कार्रवाई की गारंटी

जयपुरPublished: Oct 16, 2023 08:46:22 pm
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार सी- विजिल एप तीसरी आंख की तरह प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता पर नजर बनाए हुए है।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन: सी-विजिल पर शिकायत, तुरंत कार्रवाई की गारंटी
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार सी- विजिल एप तीसरी आंख की तरह प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता पर नजर बनाए हुए है। इस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है। राज्य स्तर और जिला स्तर पर बने मॉनटिरंग सेंटर्स पर इस एप के जरिए लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। इस एप के जरिए प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 27 मिनट है।